न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नितिन गौतम Updated Fri, 16 Aug 2024 12:22 PM IST
आईएमए के एलान के मुताबिक शनिवार को विरोध प्रदर्शन सुबह 6 बजे शुरू होगा और यह अगले दिन सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी और सिर्फ आपातकालीन सेवाएं ही जारी रहेंगी।
कोलकाता की घटना के विरोध में प्रदर्शन करते लोग – फोटो : पीटीआई
विस्तार
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या का मामला शांत नहीं हो रहा है। अब घटना के विरोध में देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं और विभिन्न शहरों में मेडिकल कॉलेज के छात्र और डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) ने कोलकाता की घटना के विरोध में 17 अगस्त को चिकित्सा सेवाएं बंद रखने का एलान किया है। साथ ही रेजीडेंट डॉक्टर्स के संगठन फेडरेशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने भी कोलकाता की घटना के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शनों को अपना समर्थन दिया है।
इन संगठनों ने डॉक्टर्स के विरोध प्रदर्शन को दिया समर्थन
आईएमए और फोरडा ने कोलकाता की घटना को विरोध में जारी धरने प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया है। फोरडा और आईएमए के साथ ही फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) और दिल्ली स्थिति एम्स (AIIMS) समेत इंदिरा गांधी अस्पताल के डॉक्टर्स ने भी विरोध प्रदर्शन का एलान किया है। प्रदर्शकारियों की मांग है कि डॉक्टरों की सुरक्षा के कानून को जल्द से जल्द लागू किया जाए। साथ ही आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को बर्खास्त करने की भी मांग कर रहे हैं। फिलहाल सरकार ने प्रिंसिपल का ट्रांसफर किया है।
विभिन्न शहरों में विरोध प्रदर्शन जारी
आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन अब देश के कई शहरों में फैल गया है। कोलकाता के साथ ही नई दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, पटना, गोवा समेत कई शहरों के डॉक्टर और मेडिकल छात्र कोलकाता में डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। पंजाब के अमृतसर स्थित गुरु नानक देव अस्पताल के जूनियर डॉक्टर्स और मेडिकल छात्र और भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और मेडिकल छात्र भी आज धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। तेलंगाना के हैदराबाद स्थित गांधी अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
#WATCH हैदराबाद, तेलंगाना: गांधी अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/Gk8qC6Tw7R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2024
दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, मुंबई के नायर अस्पताल, दिल्ली के आरएमएल मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने भी आज कोलकाता की घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन दिया। वहीं आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना को लेकर सीबीआई आज अस्पताल के चार पीजीटी डॉक्टर्स से पूछताछ कर रही है। सीबीआई यह जानने की कोशिश कर रही है कि घटना वाली रात क्या हुआ था। सीबीआई की विशेष अपराध शाखा ने चारों पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टरों को सीजीओ कॉम्पलेक्स, साल्ट लेक, कोलकाता स्थित सीबीआई कार्यालय बुलाया है।
#WATCH आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार मामला | घटना की रात क्या हुआ था, इस संबंध में पूछताछ के लिए आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के 4 पीजीटी डॉक्टरों को सीबीआई की विशेष अपराध शाखा ने सीजीओ कॉम्प्लेक्स, साल्ट लेक, कोलकाता में बुलाया।
वीडियो 4 पीजीटी डॉक्टरों के सीबीआई… pic.twitter.com/8SyicVcfEw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2024
आईएम ने बयान जारी कर लोगों से मांगा समर्थन
आईएमए के एलान के मुताबिक शनिवार को विरोध प्रदर्शन सुबह 6 बजे शुरू होगा और यह अगले दिन सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी और सिर्फ आपातकालीन सेवाएं ही जारी रहेंगी। IMA ने बयान जारी कर कहा है कि ‘सभी जरूरी सेवाएं चालू रहेंगी। ओपीडी सेवाएं और कुछ सर्जरी इस दौरान नहीं होंगी। आईएमए चाहता है कि लोग डॉक्टर्स के इस कदम के प्रति सहानुभूति दिखाएं।’
क्या है कोलकाता की घटना
बीती 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार किया है। संजय एक सिविक वॉलंटियर है, जो अक्सर अस्पताल में आता जाता रहता था। हालांकि पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। भाजपा ने भी ऐसे ही आरोप लगाए हैं। कोलकाता हाईकोर्ट ने घटना पर कड़ी नाराजगी जताते हुए मामले जांच के लिए सीबीआई को सौंपा है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.