ऐसे हैं जीएनएम प्रशिक्षण के शराबी प्राचार्य। – फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
एक तरफ जहां सरकार शराबबंदी को लेकर पूरी तरह से सख्त है वहीं दूसरी तरफ बेतिया मे प्रशिक्षण संस्थान में ही प्राचार्य बिना खौप के शराब पीते नजर आ रहे हैं। जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान की छात्राएओं का कहना है कि वेलोग अपने शराबी प्रभारी प्राचार्य के खौफ में जी रहे हैं। जब प्राचार्य के रवैये से पूरी तरह से छात्राएं परेशान हो गई तो शराबी प्रभारी से निजात दिलाने के लिए छात्राओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज किया है।
शराब के साथ और मसाज कराते हुए प्रिंसिपल का फोटो वायरल
जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान बेतिया के प्रभारी प्राचार्य मनीष जायसवाल का उनके कार्यालय में शराब के साथ फोटो वायरल हो रहा है। शराब के साथ- साथ ही अपने स्टाफ से मसाज कराते हुए भी फोटो अब वायरल है। छात्राओं ने 6 मई को अपने विभाग से शिकायत की थी। स्वास्थ्य निदेशालय के निदेशक डॉ सुनील कुमार झा ने बेतिया सीएस को पत्र लिखकर शराबी प्रचार्य के रिपोर्ट की मांग की। बेतिया सीएस ने प्रभारी प्राचार्य को दोषी मानते हुए विभाग को रिपोर्ट भी भेज दिया है, लेकिन प्राचार्य पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। प्रशिक्षण संस्थान में ट्रेनिंग ले रहीं छात्राओं का आरोप है कि प्राचार्य उनके साथ मानवीय व्यवहार करते हैं। उनलोगों ने शराबी प्रभारी पर अश्लील हरकत करने के आरोप में उनपर कार्रवाई करने की मांग की है।
सीसीटीवी को जूमकर देखते हैं
वायरल फोटो मे देखा जा रहा है कि बेतिया जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान का प्रभारी प्रचार्य मनीष जायसवाल अपने कार्यालय में ही शराब पीते नजर आ रहे हैं। खुद शराब का जाम बना रहा है। कॉलेज की पहले सत्र की छात्राएं बेतिया डीएम से मुलाक़ात की और प्राचार्य पर संगीन आरोप लगाए। छात्राओं ने कहा है कि प्राचार्य ने हॉस्टल में सीसीटीवी लगवाया हुआ है, जिसकी कोई जरूरत नहीं है। हॉस्टल के कॉरीडोर में हमलोग शार्ट्स पहनकर घूमते हैं। बाद में वह उसे जूम करके देखते हैं। इनका कहना है कि हमलोगों ने पहले भी कई बार इस तरह की शिकायत की है। थर्ड ईयर की स्टूडेंट्स ने भी शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
आरोपी प्राचार्य ने दी सफाई
इस मामले पर आरोपी प्राचार्य मनीष जायसवाल ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि तस्वीरें एआई से एडिट की हुई हैं। यहां एक ट्यूटर हैं जो मेरी जगह पर पहुंचना चाहते हैं। वही छात्राओं से अवैध वसूली करते हैं। साथ में मेरी तस्वीरें वायरल कराकर सभी को मेरे खिलाफ भड़काते हैं।