होमस्पोर्ट्सआईपीएलKKR vs SRH: लीग स्टेज में हीरो, नॉकआउट में ज़ीरो… ट्रेविस हेड की बत्ती गुल, फाइनल में गोल्डन डक पर बोल्ड
KKR vs SRH: लीग स्टेज में हीरो, नॉकआउट में ज़ीरो… ट्रेविस हेड की बत्ती गुल, फाइनल में गोल्डन डक पर बोल्ड
Travis Head: सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज़ ट्रेविड हेड आईपीएल 2024 के लीग स्टेज में बेहद ही शानदार फॉर्म में दिखे, लेकिन प्लेऑफ के मैचों में उनकी फॉर्म गायब हो गई.
By : मोहम्मद अलफैज | Updated at : 26 May 2024 09:08 PM (IST)
ट्रेविड हेड ( Image Source :PTI )
Travis Head In IPL 2024: ट्रेविस हेड आईपीएल 2024 के फाइनल में गोल्डन डक (पहली गेंद पर आउट होना) पर आउट हो गए. फाइनल मैच में हैदराबाद के स्टार ओपनर को कोलकाता के तेज़ गेंदबाज़ वैभव अरोड़ा ने अपना शिकार बनाया. लीग स्टेज में धुंआधार बैटिंग करने वाले ट्रेविस हेड से हैदराबाद की टीम बहुत उम्मीद लगाए थी, जिस पर वह खरे नहीं उतर सके. लीग स्टेज के हीरो रहने वाले ट्रेविड हेड टूर्नामेंट के प्लेऑफ/नॉकआउट मैचों में पूरी तरह फ्लॉप दिखाई दिए.
खासकर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हेड बिल्कुल ही ज़ीरो रहे. टूर्नामेंट का पहला क्वालीफायर कोलकाता और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था. केकेआर के खिलाफ इस पहले क्वालीफायर में हेड दूसरी गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए थे. अब फाइनल में भी केकेआर के खिलाफ हेड की बत्ती गुल हो गई. खिताबी मैच में हेड पहली ही गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए.
क्वालीफायर-1 से पहले हैदराबाद ने लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था. यह टूर्नामेंट का 69वां लीग मैच था. पंजाब किंग्स के खिलाफ लीग मैच में भी हेड फ्लॉप रहे थे, जहां बाएं हाथ के पेसर अर्शदीप सिंह ने हेड को पहली ही गेंद पर बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया था. हाालंकि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में हेड ने 34 रनों की पारी खेली थी, जिसमें हैदराबाद को जीत मिली थी.
हेड के आंकड़े देख यही कहा जा सकता है कि लीग स्टेज समाप्त होते-होते उनका फॉर्म भी समाप्त हो गया. टूर्नामेंट के प्लेऑफ स्टेज में हेड का फ्लॉप शो जारी रहा, जिससे हैदराबाद को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. हेड ने पूरे टूर्नामेंट में हैदराबाद को शानदार शुरुआत दिलाने का काम किया है. लेकिन जब-जब वह सस्ते में आउट हुए, तब-तब हैदराबाद मुश्किल में दिखी.
पूरे टूर्नामेंट में ऐसा रहा ट्रेविस हेड का प्रदर्शन
गौरतलब है कि हेड ने आईपीएल 2024 के 15 मैचों में 40.50 की औसत और 191.55 स्ट्राइक रेट से 567 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक निकले. हेड ने 64 चौके और 32 छक्के लगा लिए हैं.
ये भी पढ़ें…
KKR vs SRH: ताश के पत्तों की तरह बिखरा हैदराबाद का टॉप ऑर्डर, मायूस हुईं काव्या मारन, रिएक्शन वायरल
Published at : 26 May 2024 09:08 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
डबलिन जा रही कतर एयरवेज की फ्लाइट टर्बुलेंस में फंसी, 12 घायल
वोटिंग से पहले हिमाचल में बीजेपी का एक्शन, इन 6 नेताओं को पार्टी से निकाला बाहर
राहा को स्टोरी सुनाती दिखीं मॉम आलिया भट्ट, शेयर की बेहद प्यारी तस्वीर
KKR vs SRH: ताश के पत्तों की तरह बिखरा हैदराबाद का टॉप ऑर्डर, मायूस हुईं काव्या मारन, रिएक्शन वायरल
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अभिषेक श्रीवास्तव, जर्नलिस्टस्वतंत्र पत्रकार