होमफोटो गैलरीइंडियाKedarnath Temple Row: ‘केदारनाथ का जब पता है साफ, तब क्यों बदलना चाहते हैं आप?’, शंकराचार्य का सवाल; CM ने भी कह दी बड़ी बात!
Kedarnath Temple Row: ‘केदारनाथ का जब पता है साफ, तब क्यों बदलना चाहते हैं आप?’, शंकराचार्य का सवाल; CM ने भी कह दी बड़ी बात!
Kedarnath Temple Row: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की ताजा टिप्पणी ऐसे वक्त पर आई है, जब दिल्ली के बुराड़ी स्थित हिरनकी में ‘श्री केदारनाथ धाम’ के नाम से मंदिर बनाने का विरोध शुरू हुआ है.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Updated at : 16 Jul 2024 10:00 AM (IST)
केदारनाथ मंदिर को लेकर मचे घमासान के बीच शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बड़ा सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि जब पवित्र धाम (उत्तराखंड में) का पता सबको स्पष्ट है, फिर लोग इसे क्यों बदलना चाहते हैं. वे दिल्ली में केदारनाथ क्यों स्थापित करना चाहते हैं, जबकि उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह ने भी मंदिर के स्थान को लेकर बड़ी बात कही. आइए, जानते हैं इस बारे में:
देश की राजधानी दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनाने के सवाल पर ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती बुरी तरह भड़के हैं.
अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने पत्रकारों को इस बारे में साफ-साफ बता दिया कि प्रतीकात्मक केदारनाथ मंदिर (नई दिल्ली में) नहीं बन सकता है.
शंकराचार्य के मुताबिक, “हमारे यहां शिव पुराण में 12 ज्योतिर्लिंग बताए गए हैं. जहां उनके नाम बताए गए हैं, वहीं उनका पता भी बताया गया है.”
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद बोले कि केदारं हिमवत पृष्ठे. यानी केदारनाथ हिमालय में है. जब पता साफ है, तब आप लोकेशन क्यों बदलना चाहते हैं?
सवाल उठाते हुए शंकराचार्य ने आगे कहा, “आप जनता को भ्रम में क्यों डालना चाहते हैं? केदारनाथ दिल्ली में बनेगा, यह अनधिकार चेष्ठा है.”
इस बीच, 15 जुलाई को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ज्योतिर्लिंग एक है, स्थान एक है. वह दूसरी जगह नहीं हो सकता.
सीएम धामी बोले कि प्रतीकात्मक मंदिर बनते रहे हैं पर मूल ज्योतिर्लिंग उत्तराखंड में है. केदार धाम केवल एक ही है, जो उत्तराखंड देवभूमि में है.
Published at : 16 Jul 2024 10:00 AM (IST)
इंडिया फोटो गैलरी
इंडिया वेब स्टोरीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
ट्रंप के विरोधी बने अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, पत्नी ऊषा चिलुकुरी का है भारत और हिंदू धर्म से गहरा कनेक्शन, जानिए
रत्न भंडार का खुलेगा एक और ‘रहस्य’, भीतरी तहखाने में क्या है छिपा? जल्द लगेगा पता
अपने फेवरेट चैटबॉट से पूछें कैसा भी सवाल, WhatsApp पर आ रहा AI Studio फीचर
मुहर्रम का यौम ए आशूरा कब है, इस दिन मुसलमान क्या करते हैं?
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
डॉ. अमित सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर