होमराज्यझारखंडKalpana Soren Net Worth: करोड़पति हैं कल्पना सोरेन, पति हेमंत सोरेन से चार गुना ज्यादा संपत्ति, जानें- कितनी हैं गाड़ियां?
Kalpana Soren Net Worth: करोड़पति हैं कल्पना सोरेन, पति हेमंत सोरेन से चार गुना ज्यादा संपत्ति, जानें- कितनी हैं गाड़ियां?
Kalpana Soren Assets: कल्पना सोरेन के पास नगद 27.28 लाख रुपये हैं. वहीं बैंक में 85.20 लाख रुपये जमा है. 61.46 लाख का बांड-डिवेंचर-शेयर में निवेश है. 63.30 लाख का पीपीएफ/एलआईसी में निवेश है.
By : एबीपी स्टेट डेस्क | Updated at : 30 Apr 2024 07:40 AM (IST)
कल्पना सोरेन ( Image Source :PTI )
Kalpana Soren Property: झारखंड की गांडेय विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भी मौजूद रहे. कल्पना सोरेन ने नामांकन में जो हलफनामा दिया है, उसके मुताबिक वे करोड़पति हैं.
कल्पना सोरेन के पास कुल 19.14 करोड़ रुपये की सपंत्ति है. इनमें 13 करोड़ 63 लाख 10 हजार की अचल संपत्ति (वर्तमान मूल्य) है. वहीं नगद, गाड़ी बीमा, पीपीएफ, बैंक में जमा राशि और जेवरात मिलाकर पांच करोड़ 51 लाख 51 हजार 168 रुपये की सपत्ति है. कल्पना सोरेन पर 3.67 करोड़ रुपये का कर्ज भी है. इसके अलावा उनके पति हेमंत सोरेन भी करोड़पति हैं. हेमंत सोरेन के पास 5.3 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है. ये सभी जानकारी नामांकन पत्र के साथ दिए शपथ पत्र में कल्पना सोरेन ने दी है.
हीरा का ब्रेसलेट तो बैंक में 85 लाख
शपथ पत्र में कल्पना सोरेन ने अपनी संपत्ति का जिक्र किया है, उसमें 91.97 लाख का जेवरात है. इनके नाम तीन गाड़ियां हैं, जिसमें अर्बनिया व्हीकल, हुंडई आई – 20 और मारुति एक्सएल सिक्स शामिल हैं. इनके पास नगद 27.28 लाख रुपये है. वहीं बैंक में 85.20 लाख रुपये जमा है. 61.46 लाख का बांड-डिवेंचर-शेयर में निवेश है. वहीं 63.30 लाख का पीपीएफ/एलआईसी में निवेश है.
हेमंत सोरेन के पास 5.3 करोड़ रुपये
कल्पना सोरेन की ओर से दिए शपथ पत्र के अनुसार हेमंत सोरेन के पास बैंक में जमा 62.47 लाख रुपये, 52.46 लाख के बांड-डिवेंचर-शेयर, 43.39 लाख के पीपीएफ/एलआईसी हैं. नगद 6.64 लाख रुपये, हेमंत के पास 18.91 लाख के जेवरात भी है. हेमंत सोरेन के पास 2.83 करोड़ की अचल संपत्ति है. हेमंत सोरेन के नाम पर 2008 मॉडल की एक कार है, जिसका मूल्य 60 हजार रुपये है. इसके अलावा 25 लाख का लोन भी हेमंत सोरेन के नाम पर है. वहीं दो आश्रित के पास बैंक में क्रमशः 1.45 लाख और 1.45 लाख, पीपीएफ/ एलआईसी क्रमशः 35.64 लाख और 33.24 लाख निवेश है.
(अमर की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें- झारखंड में लू के चलते KG से लेकर 8वीं तक के स्कूल बंद, आदेश जारी
Published at : 30 Apr 2024 07:40 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: States News in Hindi
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
करोड़पति हैं कल्पना सोरेन, पति हेमंत सोरेन से चार गुना ज्यादा संपत्ति, जानें- कितनी हैं गाड़ियां?
बिहार, बंगाल समेत इन राज्यों में हीट वेव का अलर्ट, जम्मू-कश्मीर में 36 घंटे से जारी बर्फबारी ने मचाई तबाही
‘हम दिल दे चुके सनम’ में ऐश्वर्या राय नही थी संजय लीला भंसाली पहली पसंद
बच्चों की पढ़ाई आसान बना देंगे ये टैबलेट, कीमत 5000 रुपये से भी कम
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
उमेश चतुर्वेदी, वरिष्ठ पत्रकारCommentator