होममनोरंजनबॉलीवुडKalki 2898 AD Box Office Collection Day 1: पहले दिन ‘कल्कि’ तोड़ेगी ‘फाइटर’ का रिकॉर्ड! साल 2024 की बनेगी हाईएस्ट ओपनर
Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 1: पहले दिन ‘कल्कि’ तोड़ेगी ‘फाइटर’ का रिकॉर्ड! साल 2024 की बनेगी हाईएस्ट ओपनर
Kalki 2898 AD Box Office Collection: ‘कल्कि 2898 एडी’ को सिनेमाघरों में रिलीज होते ही दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. ऐसे में ये फिल्म साल 2024 की हाईएस्ट ओपनर बन सकती है.
By : एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | Updated at : 27 Jun 2024 10:52 AM (IST)
कल्कि 2898 एडी बनेगी साल 2024 की हाईएस्ट ओपनर ( Image Source :IMDb )
Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 1: नाग अश्विन निर्देशित साल की सबसे बड़ी और मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने आज सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. ये एक डायस्टोपियन साइंस फिक्शन फिल्म है और इसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पटानी सहित कई कलाकारों ने दमदार भूमिका निभाई है. इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है ऐसे में फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्म करने की उम्मीद की जा रही है. कहा जा रहा है कि ये फिल्म साल 2024 की हाईएस्ट ओपनर हो सकती है.
पहले दिन कमाल कर सकती है ‘कल्कि 2898 एडी’
‘कल्कि 2898 एडी’ भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है. दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में पहली बार प्रभास के साथ दीपिका ने कोलैबोरेट किया है. ‘कल्कि 2898 एडी’ हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, अंग्रेजी और कन्नड़ सहित छह भाषाओं में रिलीज हुई है.
वहीं फिल्मीबीट की रिपोर्ट के मुताबिक निर्माता और फिल्म ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने कहा, “यह एक नॉन हॉलीडे वाला गुरुवार है, इसलिए मुझे खुशी होगी अगर फिल्म 15-20 करोड़ रुपये के आसपास ओपनिंग करती है. यह शानदार होगी और यहीं से आगे बढ़ेगी और ये अच्छे नंबर बना सकती है. उन्होंने इसे गुरुवार को रिलीज किया है जो एक वर्किंग और नॉन हॉली डे है, इसलिए कुल मिलाकर, मैं वर्ल्डवाइड प्रभास की पांचवी 100 करोड़ क्रॉसर की उम्मीद कर रहा हूं जो एक बड़ी उपलब्धि होगी.”
साल 2024 की हाईएस्ट ओपनर बन सकती है ‘कल्कि 2898 एडी’
रिपोर्ट के मुताबिक जब उनसे पूछा गया कि क्या ‘कल्कि 2898 AD’ ऋतिक रोशन स्टारर ‘फाइटर’ (ओपनिंग डे कलेक्शन 22.5 करोड़) को हराकर 2024 की सबसे बड़ी ओपनर बन सकती है? तो इस सवाल पर गिरीश जौहर ने कहा, “यह 2024 की सबसे बड़ी ओपनर हो सकती है, शाम को हो भी सकता है क्योंकि ये वाइड होने जा रही है, लेकिन अगर यह 24 करोड़ रुपये से ऊपर है तो निश्चित रूप से वर्ड ऑफ माउथ का कमाल होगा. इसकी कुछ चांसेस है.”
उन्होंने आगे जोर देकर कहा, “उम्मीदें काफी बड़ी हैं और यह विशाल बजट, भव्यता, स्केल, प्रमोशन के साथ भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. लोग एक्साइटेड हैं और दूसरे ट्रेलर ने तो कमाल कर दिखाया है. साउछ और विदेशों में यह एक बड़ी शुरुआत है. हर कोई फिल्म का इंतजार कर रहा है.” देखना दिलचस्प होगा कि कल्कि 2898 AD बॉक्स ऑफिस पर कितने रिकॉर्ड बनाएगी.
‘कल्कि 2898 एडी’ की स्टार कास्ट
‘कल्कि 2898 एडी’ पैन इंडिया फिल्म है और इसे नाग अश्विन ने निर्देशित किया है. इस साइंस-फाई फिल्म में प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा, और कमल हासन, शोभना, दिशा पाटनी, ब्रह्मानंदन, माल्विका नंदन और शास्वत चटर्जी ने अहम किरदार निभाए हैं.
ये भी पढ़ें: बारिश की बूंदों से भी धुन बना लेता था ये दिग्गज, जिंदगी में आए कई उतार-चढ़ाव फिर भी नहीं हारी हिम्मत!
Published at : 27 Jun 2024 10:48 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘बिगड़ी लालकृष्ण आडवाणी की तबियत’, AIIMS ने जारी किया हेल्थ अपडेट
नेपाल में लैंडस्लाइड और भारी बारिश का कहर, 14 लोगों की मौत, कई लापता
पहले दिन ‘कल्कि’ तोड़ेगी ‘फाइटर’ का रिकॉर्ड! साल 2024 की बनेगी हाईएस्ट ओपनर
उदास चेहरे, नम आंखें; सेमीफाइनल की हार के बाद अफगान ड्रेसिंग रूम में मातम
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
रविभूषणवरिष्ठ स्तंभकार