एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: साक्षी Updated Sun, 05 May 2024 04:39 PM IST
साउथ अभिनेता राणा दग्गुबाती इन दिनों रजनीकांत की फिल्म ‘वेट्टैयन’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में उन्होंने इस फिल्म के बारे में दिलचस्प खुलासा किया था। इसी साक्षात्कार के दौरान अभिनेता ने अपने दोस्त नाग अश्विन और प्रभास की आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर भी उत्साह जाहिर किया। साथ ही उन्होंने इस फिल्म के बारे में भी दिलचस्प जानकारी साझा की।
‘वेट्टैयन’ के बारे में बात करते हुए राणा दग्गुबाती ने प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के बारे में भी कुछ दिलचस्प खुलासे किए। राणा ने खुलासा किया कि वे और कल्कि 2898 एडी के निर्देशक नाग अश्विन बचपन से दोस्त हैं। अभिनेता ने कहा कि वे लगातार नाग अश्विन के संपर्क में रहेंगे। उन्होंने नाग अश्विन के साथ अपनी लंबे समय से चली आ रही दोस्ती का खुलासा किया और फिल्म की वैश्विक अपील के बारे में उत्साह व्यक्त किया।
नाग अश्विन की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के बारे में बात करते हुए राणा ने कहा, ‘अगला बड़ा पल कल्कि का है। न केवल भारत और भारतीय प्रवासी, बल्कि दुनिया में हर कोई कल्कि से जुड़ेगा। मैं लंबे समय से हमारी तरफ से एवेंजर्स मोमेंट का इंतजार कर रहा हूं। इसी बात ने मुझे इसका हिस्सा बनने के लिए उत्साहित किया है। आम तौर पर कॉमिक-कॉन में बड़ी फिल्मों का प्रचार किया जाता है और इसलिए हमने वहां कल्कि 2898 एडी का प्रचार किया।’
Priyanka Chopra: बेबो के यूनिसेफ इंडिया की नेशनल एंबेसडर बनने पर खुश हैं प्रियंका, बोलीं- परिवार में स्वागत है
इसके साथ ही राणा से ‘कल्कि 2898 एडी’ में संभावित कैमियो निभाने के बारे में पूछा गया। इस पर जवाब देते हुए अभिनेता ने बताया कि उन्होंने फिल्म में कोई किरदार नहीं निभाया है। उन्होंने कहा, ‘नहीं। मैंने फिल्म में अभिनय नहीं किया. जैसे ही मुझे प्रचार कार्यक्रमों में देखा गया, लोगों को लगा कि मैंने फिल्म में कोई भूमिका निभाई है।’
Bhaiyya Ji teaser: ‘भैयाजी’ के टीजर ने सुखा दिया गला! खूंखार अवतार में दिखे अभिनेता मनोज बाजपेयी
वहीं कल्कि 2898 एडी के बारे में बात करें तो यह एक साइंस फिक्शन फिल्म है, जो हिंदू पौराणिक कथाओं पर आधारित है। फिल्म नाग अश्विन द्वारा लिखित और निर्देशित है। वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित यह फिल्म भारत की सबसे महंगी फिल्म मानी जा रही है। फिल्म के डायलॉग साई माधव बुर्रा ने लिखे हैं। संगीतकार संतोष नारायणन, छायाकार जोर्डजे स्टोजिलजकोविक और संपादक कोटागिरी वेंकटेश्वर राव तकनीकी टीम का हिस्सा हैं। कलाकारों की टोली में प्रभास के साथ कमल हासन, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी और कई अन्य कलाकार शामिल हैं। यह फिल्म 27 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है।
Aranmanai 4: ‘अरनमनई 4’ में तमन्ना के अभिनय के मुरीद हुए विजय वर्मा, रूमर्ड गर्लफ्रेंड की तारीफों के बांधे पुल