हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाJPC की बैठक में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने किया संशोधन विधेयक का समर्थन, सामने रख दी अनोखी मांग
Waqf Board Amendment Bill 2024 JPC Meeting: वक्फ बोर्ड संशोधन बिल 2024 के लिए जेपीसी की बैठक लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है. पिछली बैठक में कांच की बोतल फोड़ दी गई थी.
By : नीरज पांडे | Edited By: abhishek pratap | Updated at : 29 Oct 2024 12:01 AM (IST)
वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पर जेपीसी बैठक (फाइल फोटो)
JPC Meeting On Waqf Board Amendment Bill: वक़्फ़ संशोधन विधेयक, 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने संशोधन विधेयक, 2024 का समर्थन किया है. सोमवार (28 अक्टूबर) को पंजाब वक्फ बोर्ड, हरियाणा वक्फ बोर्ड और उत्तराखंड वक्फ बोर्ड सहित कई राज्य वक्फ बोर्डों ने जेपीसी को अपने विचार और सुझाव दिया.
सूत्रों के मुताबिक, उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के प्रतिनिधियों ने समिति के समक्ष अपनी प्रेजेंटेशन दौरान एक अनोखा अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि जब कोई सैनिक देश के लिए लड़ता है तो वह हिंदू, मुस्लिम या किसी अन्य धर्म के नाते नहीं, बल्कि एक देशभक्त के तौर पर लड़ता है. इसलिए वक्फ संपत्तियों से कुछ लाभ सैनिकों या उनके परिवारों को आवंटित करने के लिए एक कानूनी प्रावधान करना चाहिए.
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने कहा, “दरगाह, मस्जिद और कब्रिस्तान को छोड़कर, पट्टे पर दी गई वक्फ बोर्ड की बाकी जमीन सैनिकों के परिवारों को दी जानी चाहिए. सैनिक हमारे देश के लिए मरते हैं, वे किसी धर्म या जाति के नहीं होते, वे सभी के होते हैं, उनके परिवारों की देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है.”
विपक्ष के सांसदों ने इस प्रस्ताव का किया विरोध
इस प्रस्ताव को विपक्षी दलों के कई सांसदों के विरोध का सामना करना पड़ा. विपक्षी सांसदों ने चिंता जताते हुए कहा कि हिंदू या अन्य धार्मिक संदर्भों में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है. जवाब में, उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने सुझाव दिया कि अन्य धर्मों के साथ समानताएं खींचने के बजाय, वे एक नया मानक शुरू किया जा सकता है.
‘सीबीआई जांच के प्रावधान को किया जाए शामिल’
अपनी प्रस्तुति के दौरान, बोर्ड ने बिल का पुरजोर समर्थन किया, विशेष रूप से पारदर्शिता और महिलाओं के समावेश पर इसके फोकस पर प्रकाश डाला. उत्तराखंड वक़्फ़ बोर्ड ने ये भी सिफारिश की है कि विवादित संपत्तियों के संबंध में, जहां आवश्यक हो, वहां सीबीआई जांच के प्रावधान शामिल किए जाएं.
ये भी पढ़ें: जेपीसी की बैठक से विपक्ष का फिर वॉकआउट, पिछली वाली में तोड़ी गई थी कांच की बोतल
Published at : 29 Oct 2024 12:00 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
पंचायत से लेकर राष्ट्रपति तक का लड़ा चुनाव, अब प्रियंका गांधी के खिलाफ भरा पर्चा; 245वीं बार मैदान में
धनतेरस पर किसानों के लिए होगी ‘धन वर्षा’, एमपी में पीएम मोदी करेंगे तीन मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन
अर्जुन कपूर ने कंफर्म किया मलाइका अरोड़ा संग ब्रेकअप, कहा- ‘सिंगल हूं मैं’
दिवाली पर घर जाने के लिए नई दिल्ली से पकड़नी है ट्रेन, जान लें एंट्री के नए नियम
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
प्रभु नारायण