हिंदी न्यूज़शिक्षानौकरीJobs 2024: 12वीं पास कैंडिडेट्स के पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका, आवेदन करते समय इन बातों का रखें खास ध्यान
Jobs 2024: 12वीं पास कैंडिडेट्स के पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका, आवेदन करते समय इन बातों का रखें खास ध्यान
UCIL Recruitment 2024: यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में 12वीं पास कैंडिडेट्स के लिए जॉब निकली है. जिसके लिए उम्मदीवार आवेदन कर सकते हैं.
By : एबीपी फीचर डेस्क | Updated at : 07 Nov 2024 09:44 AM (IST)
यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) ने माइनिंग गेट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह भर्ती विशेष रूप से खनन कार्यों से जुड़ी है, और इच्छुक उम्मीदवार 30 नवंबर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट https://ucil.gov.in/job.html पर जाकर भर्ती संबंधी पूरी जानकारी और दिशा-निर्देश पढ़ने के बाद आवेदन करना होगा.
शैक्षिक योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास इंटरमीडिएट (12वीं) के साथ-साथ डीजीएमएस द्वारा जारी एक वैध और अप्रतिबंधित खनन मेट योग्यता प्रमाणपत्र होना जरूरी है. ज्यादा डिटेल्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में कुछ छूट दी गई है, जो विभिन्न श्रेणियों के आधार पर निर्धारित की गई है. सामान्य (अनारक्षित) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों के लिए 30 नवंबर, 2024 तक आयु सीमा 50 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC-NCL) के उम्मीदवारों के लिए यह आयु सीमा 53 वर्ष, और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (SC/ST) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह 55 वर्ष तक अधिकतम आयु सीमा तय की गई है.
यह भी पढ़ें: इस कॉलेज को कहते हैं यूपीएससी का हॉटस्पॉट, हर साल यहां से निकलते हैं IAS-IPS
आवेदन प्रक्रिया
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन पत्र को निर्धारित प्रारूप में भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ सम्बंधित अधिकारी को भेजना होगा. आवश्यक दस्तावेजों में पासपोर्ट साइज फोटो, जन्मतिथि प्रमाणपत्र (मैट्रिक प्रमाणपत्र), शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र, अनुभव प्रमाणपत्र और जाति प्रमाणपत्र शामिल हैं. आवेदन पत्र को उप महाप्रबंधक (कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध), यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, पी. ओ जादूगोड़ा खान, जिला पूर्वी सिंहभूम, झारखंड 832102 पर भेजा जाना चाहिए. इसके अलावा, उम्मीदवारों को आवेदन पत्र का सही प्रारूप डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
नौकरी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
उम्मीदवारों को आवेदन से पहले भर्ती विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़ने की सलाह दी जाती है. यदि भर्ती प्रक्रिया के किसी भी चरण में यह पाया जाता है कि उम्मीदवार ने पात्रता मानदंड या अन्य शर्तों का उल्लंघन किया है, तो उनका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा. इसके अलावा, नियुक्ति के बाद यदि किसी प्रकार की जानकारी में कमी या गलतफहमी पाई जाती है तो भी उम्मीदवार को बिना पूर्व सूचना के भर्ती प्रक्रिया से बाहर किया जा सकता है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Published at : 07 Nov 2024 09:44 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
VIDEO: पाकिस्तानी मुस्लिम लड़की का बड़ा दावा- ‘ट्रंप मेरे पिता हैं, उन्होंने मेरी मां से…’
‘कुत्ते की दुम कभी सीधी नहीं होती’, BJP ने ओवैसी का भाषण शेयर करके ये क्यों कहा
पत्नी कैटरीना कैफ को एयरपोर्ट पर छोड़ने के लिए आए विक्की कौशल, सेट किया कपल गोल
दिल्ली में कब बढ़ेगी ठंड? सुबह और रात में हल्के कोहरे के साथ आबोहवा हुई जहरीली, AQI 300 के पार
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
प्रियदर्शी रंजन, सामाजिक चिंतक