हिंदी न्यूज़राज्यदिल्ली NCRJNUSU Protest: बीमारी और वजन घटने के बावजूद छात्रों की हड़ताल जारी, जानें क्या हैं प्रमुख मांगें?
JNUSU Protest: बीमारी और वजन घटने के बावजूद छात्रों की हड़ताल जारी, जानें क्या हैं प्रमुख मांगें?
Delhi News: जवाहर लाल विश्वविद्यालय में छात्र अभी भी मांगों लेकर डटे हुए हैं. छात्र संघ के अध्यक्ष धनंजय ने कहा कि जेएनयू प्रवेश परीक्षा प्रणाली को बहाल करने पर कुलपति ने समय मांगा है.
By : अजातिका सिंह | Edited By: menkas | Updated at : 26 Aug 2024 11:23 PM (IST)
जवाहर लाल विश्वविद्यालय में भूख हड़ताल पर हैं दो छात्र
JNUSU Protest: जवाहर लाल विश्वविद्यालय में छात्रों की भूख हड़ताल का आज 15वां दिन है. भूख हड़ताल के कारण जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष धनंजय और काउंसलर नीतीश का वजन गिर गया है. नीतीश का करीब 7 किलो वजन कम हुआ है. वहीं, धनंजय जॉन्डिस और यूटीआई जैसी बीमारियों की चपेट में आ गये हैं. बीमारी और वजह में गिरावट के बावजूद दोनों छात्र अपनी मांगों को लेकर अब भी डटे हुए हैं.
भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों की मुख्य मांगें-
1. जेएनयू प्रवेश परीक्षा (JNUEE) की बहाली
2. प्रदर्शन करने पर जुर्माने का प्रावधान हटाया जाए
3. परिसर की जातिगत जनगणना करवाई जाए
4. मेरिट-कम-मीन्स (एमसीएम) छात्रवृत्ति में वृद्धि
5. दो हजार रुपये से बढ़ाकर पांच हजार किया जाए
6. नॉन NET की फेलोशिप 20 हजार की जाए
7. एमफिल एमटेक की फेलोशिप दोबारा लागू हो
जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष धनंजय ने कहा कि मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति दो हजार पर अटकी हुई है. महंगाई के दौर में दो हजार की फेलोशिप से क्या होता है. बराक हॉस्टल भी छात्रों को नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि परिसर में जातिगत जनगणना का डेटा जारी किया जाये.
धनंजय ने बताया कि 10वें दिन कुलपति शांतिश्री डी पंडित ने भूख हड़ताल खत्म करने की अपील की थी. उन्होंने छात्रों की चार मागों को मानने पर स्वीकृति दी. स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग को एक्रीडेशन दिलवाने, स्टूडेंट फैकल्टी इलेक्शन करवाने और जातिगत जनगणना की मांग मानी गई है. पार्थसारथी रॉक्स को प्रदर्शन के लिए खोला गया है. जेएनयू प्रवेश परीक्षा प्रणाली को बहाल करने पर कुलपति ने समय मांगा है.
उन्होंने आश्वासन दिया है कि अगले साल से जातिगत जनगणना करवाएंगे. धनंजय ने कहा कि जेएनयू छात्र संघ को लिखित में आश्वासन चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी कि तबियत बिगड़ने की जिम्मेदार कुलपति होंगी. काउंसलर नीतीश ने कहा कि छात्रों की सबसे बड़ी मांग जेएनयू प्रवेश परीक्षा प्रणाली की बहाली है. एनटीए की तरफ से आयोजित परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं. यूजी, पीजी और पीएचडी की परीक्षा एक साथ होती थी. अब किसी का कुछ अता पता नहीं है.
ये भी पढ़ें-
‘जो AAP छोड़कर जाएगा वो…’, पार्षदों के BJP में जाने पर संजय सिंह ने ये क्या कह दिया?
Published at : 26 Aug 2024 11:21 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
हाथी-घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की! कान्हा के ‘आने से’ पहले ही जन्माष्टमी की धूम, देखें- कैसे झूम उठा इंडिया
फैमिली के साथ नहीं अकेले में देखें नेहा धूपिया की ये 5 फिल्में!
जम्मू-कश्मीर चुनाव: कांग्रेस ने 9 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, देखें किन नेताओं पर जताया भरोसा
J&K में किसे कितनी सीटें…जानें, कांग्रेस-NC के गठबंधन से जुड़े 5 सवाल और उनके जवाब
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
शिवाजी सरकार