हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाJ&K: उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, नियंत्रण रेखा के पास आतंकवादी ढेर
J&K: उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, नियंत्रण रेखा के पास आतंकवादी ढेर
Jammu and Kashmir News: जम्मू और कश्मीर के बारामूला में उरी सेक्टर में शनिवार को सुरक्षाबलों ने आतंकियों की नापाक घुसपैठ को नाकाम कर दिया.
By : आसिफ कुरैशी, एबीपी न्यूज़ | Edited By: Nidhi Vinodiya | Updated at : 19 Oct 2024 11:44 PM (IST)
उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, नियंत्रण रेखा के पास आतंकवादी ढेर
Jammu and Kashmir News: जम्मू और कश्मीर के बारामूला में उरी सेक्टर में शनिवार (19 अक्टूबर, 2024) को सुरक्षाबलों ने आतंकियों की नापाक घुसपैठ को नाकाम कर दिया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, उरी सेक्टर के कमलकोट में नियंत्रण रेखा पर संयुक्त बलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम की और इस दौरान एक आतंकवादी का खात्मा कर दिया गया, जबकि ऑपरेशन फिलहाल जारी है.
जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में लगातार सुरक्षा बल घुसपैठ विरोधी अभियान चला रहे हैं. इस ऑपरेशन के दौरान नियंत्रण रेखा पर इसके पहले भी सुरक्षाबलों ने सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे कई आतंकियों को मार गिराया है.
इसके पहले दो आतंकी हुए थे ढेर
इसके पहले जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर के गोहलन में जून महीने में भी नियंत्रण रेखा के पास सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश हुई थी. आतंकवादियों ने सेना के जवानों पर जमकर गोलीबारी करना शुरू कर दिया था, जिसकी जवाबी कार्रवाई में सेना को भी उन पर फायरिंग करनी पड़ी थी. आतंकियों और सेना के बीच काफी देर तक गोलीबारी जारी रही, जिसमें दो आतंकी ढेर हुए थे.
इन इलाकों से घुसपैठ करते हैं आतंकी
जम्मू कश्मीर में ज्यादातर आतंकी रियासी, कठुआ, डोडा और उरी सेक्टर के इलाकों से घुसपैठ की कोशिश करते हैं. यही कारण है कि सुरक्षाबलों की तैनाती में सीमावर्ती इलाकों में ज्यादा होती है.
चुनाव के बाद पहली बार हुई घुसपैठ की कोशिश
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार आतंकवादियों की ओर से घुसपैठ की कोशिश की गई है. चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार किया और राज्य में सरकार बनाई. चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस को 42 सीट मिली थी, भारतीय जनता पार्टी को 29, कांग्रेस को 6 और महबूबा मुफ्ती की नेतृत्व वाली पीडीपी को तीन सीटें प्राप्त हुई थी.
Published at : 19 Oct 2024 11:16 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
झारखंड BJP की पहली लिस्ट में कितनी महिलाएं, मुसलमान, OBC और SC-ST?
कभी देखा समुद्र, तो कभी दोस्तों संग की मस्ती, प्रियंका ने दिखाई मुंबई ट्रिप की झलक
पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या में आरोपी श्रीकांत पंगारकर शिंदे गुट में शामिल, मिली ये जिम्मेदारी
बम की अफवाहों से एयरलाइन्स की टूट रही कमर, हर फर्जी धमकी पर डूब रहे करोड़ों रुपये
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
उत्कर्ष सिन्हा