कश्मीर में चुनाव से पहले बड़ी तबाही मचा सकते हैं आतंकी, टारगेट पर अनंतनाग और कैलाश यात्रा
जम्मू-कश्मीर. जम्मू-कश्मीर में दस साल के बाद हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर खुफिया विभाग हाई अलर्ट है. हाल ही में कुछ ऐसे इनपुट मिले हैं जिससे पता चला है कि घाटी में आतंकियों की गतिविधि बढ़ गई है. खुफिया एजेंसी को राज्य के कई हिस्सों में आतंकी मूवमेंट की जानकारी मिली है. न्यूज18 को इनपुट शेयर करते हुए सीक्रेट एजेंसी ने बताया कि जम्मू कश्मीर चुनावों और कैलाश कुंड यात्रा पर आतंकी साया पड़ने की संभावना है. मिली जानकारी के अनुसार आतंकी सुरक्षा बलों और पुलिस के ठिकानों को भी निशाना बना सकते है.
खुफिया विभाग ने बताया कि आतंकी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के नेताओं और वर्कर्स को निशाना बना सकते हैं. साथ ही, कैलास कुंड यात्रा पर भी आतंकी खतरा मंडरा रहा है. खुफिया एजेंसियों ने न्यूज 18 से इनपुट शेयर करते हुए बताया कि AK 47 के सीरीज वाले रायफल और हैंड ग्रेनेड से लैस आतंकी चुनावों में बड़ी तबाही फैला सकते है. न्यूज18 इंडिया को 5 इनपुट्स मिले हैं
- पहला इनपुट-
खुफिया विभाग ने न्यूज18 इंडिया को बताया कि पिछले महीने 29 अगस्त को रात के करीब 10 बजे 2 आतंकी देखे गए थे. वे AK-47 सीरीज राइफलस और ग्रेनेड से लैस थे. उनको तंगधार कर्ण (Tangdhar Karna) कुपवाड़ा में देखा गया था. बताया जा रहा है कि ये सुरक्षा बलों के के ठिकानों, नाका और राज्य के पार्टियों के महत्वपुर्ण नेताओं को निशाना बना सकते हैं. - दूसरा अलर्ट-
सीक्रेट एजेंसी ने बाताया कि 29 अगस्त को 3 संदिग्ध आतंकी मुगलपोर तनमार्ग गांव के बगीचे में देखे गए थे. इनकी आगे की मूवमेंट शेखपुरा की तरफ देखी गई है. सीक्रेट एजेंसी ने बताया कि ये 3 आतंकी पुलिस चौकी या थानों और सेना को टारगेट कर हमला कर सकते हैं. - ऐसी भी आशंका जताई जा रही है कि राजनीतिक पार्टीयों के वर्कर्स, गैर कश्मीरी लोगों के घरों और सिक्योरिटी फोर्सेज के काफिले को भी टारगेट कर सकते हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने कहा कि आतंकी आगामी चुनावों को रुकावट पैदा करने की कोशिश कर सकते हैं.
- तीसरा अलर्ट-
30 अगस्त 2024 को सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट्स मिले कि 2 विदेशी आतंकी OGW यानी ओवर ग्राउंड वर्कर्स आतंकियों के मददगारों के साथ कुलगाम जिला के जंगली इलाके मालवान में घुसे हुए हैं. ये आतंकी पठानी ड्रेस पहने हुए हैं. इसके पास पिट्ठू बैग है. ये आतंकी ऑटोमेटिक हथियार से लैस है. ये जम्मू कश्मीर में सुरक्षा फोर्स के गाड़ियों, कुलगाम के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को निशाना बना सकते हैं. - चौथा अलर्ट-
खुफिया विभाग को 1 सिंतबर को 3 आतंकियों केअनंतनाग में होने की जानकारी मिली. ये तीनों विदेशी आतंकी बताए जा रहे हैं. अत्याधुनिक हथियारों से लैस ये आतंकी सलवार सूट पहने हुए है. ये जलोटा गडोल गांव जिला अनंतनाग में देखे गए. इनके साथ ट्रैक सूट पहने लोकल लड़के भी दिखे. ये अनंतनाग के जंगल लोहार सांजी की तरफ गए हैं. - पांचवा अलर्ट-
प्रसिद्ध हिंदू कैलाश यात्रा पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, उधमपुर के दूदू घाटी से शुरू होने वाली कैलाश कुंड यात्रा पर आतंकियों की नज़र है. आतंकियों ने इस यात्रा से जुड़ी जानकारी सभी जानकारी जुटाई ली है. वे इस यात्रा के दौरान माहौल खराब करने की कोशिश कर सकते हैं.
Tags: Jammu kashmir, Jammu Kashmir Election
FIRST PUBLISHED :
September 10, 2024, 10:28 IST