हिंदी न्यूज़चुनाव 2024J&K: उमर अब्दुल्ला से लेकर रवींद्र रैना तक…दूसरे फेज की वोटिंग में इन दिग्गजों की किस्मत पर दांव, जानें- कौन कहां से लड़ रहा चुनाव
Jammu Kashmir Polls 2024: जम्मू और कश्मीर में तीन चरण में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. तीसरे चरण के तहत एक अक्टूबर, 2024 को वोटिंग होगी, जबकि आठ तारीख को परिणाम आएंगे.
By : आईएएनएस | Updated at : 24 Sep 2024 11:14 PM (IST)
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला और बीजेपी के रविंद्र रैना. (फाइल)
Jammu Kashmir Polls 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए दूसरे चरण का मतदान बुधवार (25 सितंबर, 2024) होगा. इस फेज में केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) की कुल 26 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 26 सीटों पर कुल 239 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 239 उम्मीदवारों में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उमर अब्दुल्ला और बीजेपी के रवींद्र रैना समेत पांच नेता ऐसे हैं, जिन पर हर किसी की नजर टिकी है.
आइए, जानते हैं किस सीट से कौन दिग्गज चुनावी मैदान में है और उनका मुकाबला किससे है:
उमर अब्दुल्ला: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला बडगाम और गांदरबल सीट से चुनावी मैदान में हैं. साल 1977 से बेलगाम सीट पर मजबूत पकड़ रखने वाले उमर अब्दुल्ला के सामने इस बार सात उम्मीदवार हैं. बडगाम में उमर अब्दुल्ला के खिलाफ आगा सईद मुंतजिर मेहदी और आगा सईद अहमद मूसवी चुनाव लड़ रहे हैं. गांदरबल सीट की अगर हम बात करें तो, इस सीट को अब्दुल्ला परिवार का गढ़ बताया जाता है. इस सीट पर उमर अब्दुल्ला का मुकाबला पीडीपी नेता बशीर अहमद मीर और नेशनल पैंथर्स पार्टी के नेता अब्दुल राशिद समेत एक दर्जन से ज्यादा उम्मीदवारों से है.
रवींद्र रैना: जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना राजौरी सीट से चुनावी मैदान में हैं. इस सीट से 2014 के चुनाव में रवींद्र रैना ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में भी वह इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. माना जा रहा है कि इस बार उनकी राहें मुश्किल होने वाली है. उनकी पार्टी के ही पूर्व नेता सुरिंदर चौधरी नेशनल कॉन्फ्रेंस के टिकट से इस सीट पर उम्मीदवार हैं.
— ABP News (@ABPNews) September 24, 2024
तारिक हमीद कर्रा: जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा श्रीनगर की सेंट्रल शालटेंग सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला पीडीपी नेता अब्दुल कयूम भट्ट और अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस के रियाज अहमद मीर और अपनी पार्टी के जफर हबीब डार से है. आपको बताते चलें, तारिक हामिद कभी महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी के साथ थे. लेकिन, बाद में वह पार्टी का दामन छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे.
सैय्यद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी: अल्ताफ बुखारी श्रीनगर की चन्नापुरा सीट से अपनी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उनका टक्कर पीडीपी के मोहम्मद इकबाल ट्रंबो, नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुश्ताक गुरु और भाजपा के हिलाल अहमद वानी से है.
सरजन अहमद वागे उर्फ सरजन बरकती: सरजन अहमद वागे उर्फ सरजन बरकती इन दिनों जेल में बंद हैं. वह गांदरबल और बीरवाह सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. साल 2016 में आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद शोपियां और कुलगाम में विरोध रैली निकालने वालों में सरजन बरकती एक बड़ा चेहरा थे. उनपर अलगाववादी विचारधारा और भड़काऊ भाषण देने के आरोप लगे हैं.
यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र के लिए अमित शाह का 45+ प्लान तैयार! चुनाव से पहले किया साफ- बाहरियों को ‘वफादारों’ के सिर…
Published at : 24 Sep 2024 11:14 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, चुनाव 2024 और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
जो ‘INDIA’ में साथ वो UP में बदल रहे बात? सपा को झटका देने की तैयारी में कांग्रेस!
स्टाइलिश ड्रेस में निम्रत कौर ने ढाया कहर, साड़ी में बला की हसीन दिखीं मधु… देखें तस्वीरें
इब्राहिम कुबैसी के बाद कौन? इजरायली PM ने चेताया- जिसके यहां होगा रॉकेट, उसके पास घर न बचेगा
घर लौटते ही गिरफ्तार होगा ये क्रिकेटर? इस वजह से खानी पड़ सकती है जेल की हवा
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अनमोल कौंडिल्यअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार