हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाJammu Kashmir Encounter: LoC पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकी ढेर, भारतीय सेना को मिली बड़ी कामयाबी
Jammu Kashmir Encounter: LoC पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकी ढेर, भारतीय सेना को मिली बड़ी कामयाबी
Jammu Kashmir Encounter: कुछ दिन पहले ही सेनाओं को नौशेरा सेक्टर के दूसरी ओर आतंकवादियों की मौजूदगी का संकेत मिला था. रातभर चली गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.
By : पीटीआई- भाषा | Updated at : 09 Sep 2024 11:42 PM (IST)
जम्मू कश्मीर में सेना ने आतंकियों के घुसपैठ को किया नाकाम
Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण से कुछ दिन पहले राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. ये आतंकवादी भारी हथियारों से लैस थे. अधिकारियों ने सोमवार (9 सितंबर 2024) को बताया कि रविवार देर रात नौशेरा सेक्टर के लाम इलाके में उस समय गोलीबारी शुरू हो गई जब सतर्क जवानों ने देखा कि आतंकवादी सीमा पार से इस ओर घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं.
आतंकियों की घुसपैठ को सेना ने किया नाकाम
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरण 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होंगे. जम्मू में सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में सेना ने नौशेरा सेक्टर में आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया. 30 अगस्त 2024 से प्राप्त खुफिया सूचनाओं से नौशेरा सेक्टर के दूसरी ओर आतंकवादियों की मौजूदगी का संकेत मिला था. घुसपैठ के सभी संभावित मार्गों पर निगरानी रखी जा रही थी.’’
उन्होंने कहा कि इलाके की निगरानी के लिए जमीनी और हवाई निगरानी उपकरण लगाए गए थे. रक्षा प्रवक्ता ने कहा, “क्षेत्रीय गश्त भी बढ़ा दी गई, जिसमें आतंकवादियों की घुसपैठ को रोकने के लिए अहम इलाकों में सैनिकों को तैनात किया गया.’’ आठ सितंबर की रात करीब 7.30 बजे निगरानी दलों ने इलाके में कुछ लोगों की संदिग्ध हरकतें देखीं. इसके बाद भीषण गोलीबारी हुई. गोलीबारी रातभर जारी रही. आतंकवादियों पर नजर रखने के लिए यूएवी, रात में देखने में सक्षम कैमरे और अन्य निगरानी उपकरण तैनात किए गए.’’
गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए
लेफ्टिनेंट कर्नल बर्तवाल ने बताया कि गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए. उन्होंने कहा, “9 सितंबर 2024 की सुबह होते ही इलाके को किसी भी खतरे से मुक्त करने के लिए तलाशी ली गई, जहां दो एके-47 राइफल, एक एम-4 राइफल और एक पिस्तौल समेत अन्य हथियार और गोला-बारुद बरामद किया गया.’’
कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया कि घुसपैठ की इस कोशिश पर सेना की त्वरित और समन्वित प्रतिक्रिया सेना, पुलिस और खुफिया एजेंसियों के बीच तालमेल को दर्शाती है. उन्होंने कहा, ‘‘इलाके में तलाशी अभियान जारी है. सेना सतर्क है और भविष्य में ऐसी किसी भी कोशिश को विफल करने के लिए प्रतिबद्ध है.’’
ये भी पढ़ें : ‘ओवैसी जैसे लोग देश में छिड़वाना चाहते हैं गृहयुद्ध’, गिरिराज सिंह ने AIMIM चीफ पर लगाया मुसलमानों को भड़काने का आरोप
Published at : 09 Sep 2024 11:42 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र BJP चीफ बावनकुले के बेटे की ऑडी ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, दो गिरफ्तार
कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की किसने रची साजिश? IS के खुरासान मॉड्यूल पर गहराया शक
अनुराग कश्यप की ये 4 फिल्में डालती हैं दिमाग पर गहरा असर!
अब बाबर की एक नहीं चलेगी! पाकिस्तान की कप्तानी छिनने पर आया बहुत बड़ा अपडेट
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
उमेश चतुर्वेदी