हिंदी न्यूज़चुनाव 2024Jammu Kashmir Elections: जम्मू-कश्मीर जीतने के लिए BJP ने ढूंढ निकाला प्लान! चुनाव से पहले इन सीटों पर खास निगाह
Jammu Kashmir Elections: जम्मू-कश्मीर जीतने के लिए BJP ने ढूंढ निकाला प्लान! चुनाव से पहले इन सीटों पर खास निगाह
Jammu Kashmir Elections: भारतीय जनता पार्टी का फोकस जम्मू कश्मीर में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हिंदू बहुल सीटों पर है. बीजेपी नेता जीत को लेकर भी दावे कर रहे हैं.
By : नीरज पांडे | Edited By: Vikas Kumar | Updated at : 21 Aug 2024 11:46 PM (IST)
J&K Assembly Polls: जम्मू कश्मीर में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी एक्शन मोड में है. बीजेपी चुनाव को जीतने के लिए कोई कसर छोड़ने के मूड में नहीं दिख रही. इसी कड़ी में बीजेपी ने जम्मू कश्मीर को लेकर एक बड़ी योजना बनाई है.
अपनी योजना के तहत भारतीय जनता पार्टी जम्मू कश्मीर के आगामी विधानसभा चुनाव में 36 सीटों पर विशेष फोकस रखेगी. ऐसा बताया गया कि ये 36 सीटें जम्मू क्षेत्र की हैं. इस सीटों के लिए बीजेपी ने कार्यकर्ताओं को भी संदेश दिया है कि वे पूरी तरह से चुनाव में जुट जाएं.
हिंदू सीटों पर बीजेपी का फोकस
जम्मू में भाजपा की प्लानिंग है कि हिन्दू बाहुल्य 36 सीटें जीतने पर सरकार आसानी से बनाई जा सकती है. दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा को राज्य की 36 सीटों पर बढ़त मिली थी और यही कारण है कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी आलाकमान किसी भी सूरत में इस बढ़त को गंवाना नहीं चाहता. हालांकि, बीजेपी राज्य की अन्य सीटों पर भी पूरी तैयारी में जुटी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घाटी की सभी विधानसभाओं में बीजेपी, जातिगत समीकरण के तहत उम्मीदवारों को उतारेगी. इससे पहले भी कई बीजेपी नेता जम्मू कश्मीर में जीत को लेकर काफी आश्वस्त दिखे हैं.
जम्मू-कश्मीर में तीन चरण में होंगे चुनाव
चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की है, जिनमें 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को मतदान होगा. मतों की गिनती चार अक्टूबर को होगी. चुनाव आयोग के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर में 90 निर्वाचन क्षेत्रों में 87.09 लाख मतदाता हैं, जिनमें 42.6 लाख महिलाएं हैं. वहां पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं की संख्या 3.71 लाख है. कुल मिलाकर 20.7 लाख युवा मतदाता हैं, जिनकी आयु 20 से 29 वर्ष के बीच है. पूरे जम्मू कश्मीर में करीब 11,838 मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं. यह मतदाता केंद्र कुल 9,169 स्थानों पर बनाए जाएंगे. इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 9,506 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. हर मतदान केंद्र पर औसतन 735 मतदाता हैं. जम्मू कश्मीर में चुनाव आयोग ने इस बार 360 मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाने का फैसला किया है. जम्मू कश्मीर में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. इनमें से 74 जनरल, नौ एसटी और सात एससी सीटें हैं.
ये भी पढ़ें: Population Census: मोदी सरकार जल्द शुरू कर सकती है जनगणना, 18 महीने में पूरा करेगी नया सर्वे!
Published at : 21 Aug 2024 11:46 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, चुनाव 2024 और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
आंध्र में रिएक्टर ब्लास्ट: 15 की गई जान, इंस्पेक्टर ने सुनाया आंखों-देखा हाल- केमिकल से जले तो…
जाह्नवी कपूर के कलेक्शन में शामिल हुई एक और ब्रांड न्यू कार, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश
एमपी में निवेश को बढ़ावा देने में जुटी मोहन सरकार, बिजनेस कॉन्क्लेव में शामिल होंगे इन देशों के प्रतिनिधि
रोहित-कोहली के साथ यशस्वी को भी मिला अवॉर्ड, जानें लिस्ट में कौन-कौन शामिल
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
विनोद सिंह, पूर्व नौकरशाहरिटा. IRS ऑफिसर