J&K Elections First Phase – फोटो : अमर उजाला
खास बातें
Jammu and Kashmir Assembly Election 2024 Phase 1 Voting: जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है। आज शाम 6 बजे तक सात जिलों की 24 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा। यहां पढ़ें मतदान से जुड़ा हर अपडेट
लाइव अपडेट
04:08 PM, 18-Sep-2024
जम्मू कश्मीर में मतदान के बीच कांग्रेस नेता ने दावा किया है कि परिणाम हमारे पक्ष में आएगा।
04:02 PM, 18-Sep-2024
इल्तिजा मुफ्ती बोलीं- खुशी है लोग घरों से निकल कर मतदान कर रहे हैं
अनंतनाग में बिजबेहरा विधानसभा क्षेत्र से पीडीपी की ओर से उम्मीदवार इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि मुझे खुशी है कि लोग बाहर निकल कर मतदान कर रहे हैं। मैं खुद पोलिंग बूथों पर घूम रही हूं। नौजवान, लड़कियां, बुजुर्ग सभी निकल कर मतदान कर रहे हैं। यहां पर लोगों को परेशानी होती है।
#WATCH अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर: बिजबेहरा विधानसभा क्षेत्र से PDP उम्मीदवार इल्तिजा मुफ्ती ने कहा, “मुझे खुशी है कि लोग बाहर निकल कर मतदान कर रहे हैं। मैं खुद पोलिंग बूथों में घूम रही हूं। नौजवान, लड़कियां, बुजुर्ग सभी निकल कर मतदान कर रहे हैं… यहां पर लोगों को परेशानी होती है,… pic.twitter.com/9iXXU2ttWu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
04:00 PM, 18-Sep-2024
जम्मू कश्मीर में पहले चरण के मतदान के बीच पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हमारी पार्टी दक्षिण कश्मीर में नंबर एक पार्टी बनेगी।
#WATCH | Anantnag | On the ongoing first phase of Assembly polls in J&K | PDP chief Mehbooba Mufti says, ” PDP will emerge as the number one party in South Kashmir.” pic.twitter.com/sO4mklHeet
— ANI (@ANI) September 18, 2024
03:58 PM, 18-Sep-2024
मतदान के बाद क्या बोलीं भाजपा प्रत्याशी शगुन परिहार, देखें वीडियो
03:53 PM, 18-Sep-2024
कांग्रेस से गठबंधन पर क्यो बोले उमर अब्दुल्ला, देखें वीडियो
03:34 PM, 18-Sep-2024
तीन बजे तक जम्मू-कश्मीर में 50.65% मतदान
अनंतनाग में 46.67 फीसदी मतदान हुआ
डोडा 61.90 प्रतिशत वोटिंग
किश्तवाड़ 70.03 फीसदी मतदान
कुलगाम में 50.57 प्रतिशत वोटिंग
पुलवामा 36.90 फीसदी मतदान
रामबन 60.04 प्रतिशत वोटिंग
शोपियां 46.84 फीसदी मतदान
Jammu and Kashmir 1st phase Assembly elections: 50.65% voter turnout recorded till 3 pm in Jammu and Kashmir, as per the Election Commission of India
Anantnag-46.67%
Doda- 61.90%
Kishtwar-70.03%
Kulgam-50.57%
Pulwama-36.90%
Ramban-60.04%
Shopian-46.84% pic.twitter.com/FHVvAvqf9L— ANI (@ANI) September 18, 2024
03:15 PM, 18-Sep-2024
Jammu Kashmir Elections: कश्मीर बेरोजगारी के मामले में दूसरे नंबर पर है-कांग्रेस
श्रीनगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता गुरदीप सिंह ने कहा कि “जब अनुच्छेद 370 को हटाया गया था तब भाजपा ने जम्मू-कश्मीर से कई वादे किए थे लेकिन आज स्थिति यह है कि कश्मीर बेरोजगारी के मामले में दूसरे नंबर पर है। ऐसा देश में कहीं और नहीं हुआ है। 2005 में यहां बेरोजगारी दर 5.67% थी और अब यह तीन गुना बढ़ गई है। कांग्रेस नेता गुरदीप सिंह ने कहा कि “हाल ही में सरकार ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में जम्मू-कश्मीर के लिए 85 करोड़ रुपये के निवेश पर हस्ताक्षर किए गए। लेकिन वास्तविक निवेश इस राशि का केवल 2.97% ही आया।”
03:07 PM, 18-Sep-2024
Jammu and Kashmir Election: ‘आतंकवाद कम हुआ है, पर्यटन बढ़ा है’
बनी में जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि “अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद, जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के लिए विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। लोग बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए निकल रहे हैं। यह ऐतिहासिक है। जनता विकास और शांति चाहती है। अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद, जम्मू-कश्मीर में विकास हुआ है, आतंकवाद कम हुआ है, पर्यटन बढ़ा है…”
02:46 PM, 18-Sep-2024
मतदाताओं में चुनावी जोश
जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। इस दौरान मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।
02:33 PM, 18-Sep-2024
जम्मू-कश्मीर का एक नया अध्याय शुरू हुआ: धामी
जम्मू-कश्मीर के बनी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर का एक नया अध्याय शुरू हुआ है। विकास और शांति का मार्ग प्रशस्त हुआ है…अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में जो विकास की लहर आई है, उसका सीधा लाभ यहां के लोगों को मिलना प्रारंभ हो गया है…जम्मू-कश्मीर की जनता एक नया इतिहास रचने जा रही है। इस बार के चुनाव में यहां के मतदाता विकास को प्राथमिकता देते हुए जम्मू-कश्मीर में कमल खिलाने जा रहे हैं…”