Jammu Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद होंगे विधानसभा चुनाव, ये मुद्दे रहेंगे अहम
Jammu Kashmir Election 2024 Dates: जम्मू-कश्मीर में चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले इस विषय पर चर्चा तेज है कि यहां किन-किन मुद्दों पर पार्टियों एक-दूसरे से राजनीतिक भिड़ंत करेंगी.
By : एबीपी स्टेट डेस्क | Edited By: sanatank | Updated at : 16 Aug 2024 03:58 PM (IST)
(जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव, फाइल फोटो)
Source : Abp Live
Jammu Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर में 10 साल के बाद विधानसभा चुनाव होंगे. जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेश में विभाजित किए जाने के बाद यहां पहली बार चुनाव होने वाले हैं तो पूर्ण राज्य का दर्जा समेत कई ऐसे मुद्दे हैं जिनपर यह चुनाव लड़ा जाएगा. जम्मू-कश्मीर में परिसीमन किया गया है. परिसीमन के बाद जम्मू क्षेत्र में 6 सीट बढ़ाए गए हैं और यह 43 सीट हो गई है जो कि पहले 37 थी. परिसीमन के बाद 47 सीट कश्मीर क्षेत्र में हैं जिसकी संख्या पहले 46 थी.
चुनाव की तारीख
जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होंगे. पहला फेज 18 सितंबर, दूसरा फेज 25 सितंबर और तीसरा फेज 1 अक्टूबर को होगा. नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
चुनाव से जुड़ी अहम बातें
जम्मू-कश्मीर का चुनाव बेहद ऐतिहासिक होने जा रहा है. यह आर्टिकल 370 हटने के बाद पहला चुनाव है. 370 अक्टूबर 1949 में लागू हुआ था. 370 लागू होने के बाद पहला चुनाव 1962 में हुआ था. इसके लागू होने के बाद अब तक 10 चुनाव हो चुके हैं. जम्मू-कश्मीर में बीते पांच वर्षों में काफी परिवर्तन हुआ है. यहां सीटों की संख्या पहले 87 थी जो कि बढ़कर अब 90 हो गई है. वहीं, पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद ने भी अपनी पार्टी लॉन्च कर ली है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी जैसी पार्टियां लगातार पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग कर रही हैं तो वहीं उमर अब्दुल्ला ने तो पूर्ण राज्य घोषित ना करने पर चुनाव ना लड़ने का भी ऐलान कर दिया है. आखिर में जम्मू-कश्मीर में वे कौन से मुद्दे होंगे जिनपर चुनाव लड़ा जाएगा?
चुनाव में उठेंगे ये मुद्दे
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद चुनाव होने वाला है. ऐसे में इस चुनाव में अनुच्छेद 370 को जोर-शोर से उठाए जाने की संभावना है. 2019 में जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को अलग कर दिया गया था जिसे वापस इसमें शामिल करने की भी मांग उठेगी. हाल के समय में जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में तेजी आई है और सुरक्षाबलों पर हमले तेज हो गए हैं जिस पर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का मुद्दा भी निश्चित रूप से उठाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर चुनाव के ऐलान से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, इतने अधिकारियों का तबादला, NC का विरोध
Published at : 16 Aug 2024 03:56 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
हरियाणा में खत्म हुआ विधानसभा चुनाव का इंतजार, ECI ने की तारीखों की घोषणा
LIVE: बंगाल में BJP नेताओं और पुलिस की झड़प, दिल्ली में डॉक्टर्स ने किया स्वास्थ्य मंत्रालय का घेराव
‘एसी नहीं मिला तो मुझसे किसने कोसा…’, PM मोदी ने मारा ऐसा जोक कि सबकी हो गई बोलती बंद
इस फिल्म के क्लाइमैक्स पर दो बार चली सेंसर बोर्ड की कैंची, रोने लगे थे मेकर्स, फिर हुआ चमत्कार!
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
योगिता भयाना, सामाजिक कार्यकर्ताSocial Activist