हिंदी न्यूज़चुनाव 2024Jammu Kashmir 3rd Phase Voting: 40 सीटें, 415 उम्मीदवार: जम्मू-कश्मीर में तीसरे चरण के लिए मतदान आज, ये VVIP मैदान में
Jammu Kashmir 3rd Phase Voting: 40 सीटें, 415 उम्मीदवार: जम्मू-कश्मीर में तीसरे चरण के लिए मतदान आज, ये VVIP मैदान में
Jammu Kashmir Elections: इस चरण में 39.18 लाख वोटर हैं. 40 सीटों पर 5060 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इस चरण में दो डिप्टी सीएम समेत 415 उम्मीदवार अपना भाग्य अजमा रहे हैं.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Prabhanjan Bhadauriya | Updated at : 30 Sep 2024 11:58 PM (IST)
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग आज
Jammu Kashmir Elections 3rd Phase Voting: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को तीसरे चरण की वोटिंग होगी. मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा. इस चरण में 7 जिलों की 40 सीटों पर मतदान होना है. इस चरण में दो डिप्टी सीएम समेत 415 उम्मीदवार अपना भाग्य अजमा रहे हैं. चुनाव आयोग ने वोटिंग के लिए 20 हजार से ज्यादा पोल कर्मियों को तैनात किया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस चरण में 39.18 लाख वोटर 5060 पोलिंग बूथ पर अपना वोट डालेंगे. 1 अक्टूबर को जम्मू क्षेत्र में जम्मू, उधमपुर, सांबा और कठुआ और उत्तरी कश्मीर में बारामूला, बांदीपोरा और कुपवाड़ा की 40 सीटों पर मतदान होगा. वोटिंग को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दो चरणों की बात करें तो 18 सितंबर को पहले चऱण में 61.38 प्रतिशत मतदान हुआ था. जबकि 26 अक्टूबर को दूसरे चरण में 57.31 प्रतिशत मतदान हुआ था. जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) आनंद जैन ने कहा कि मतदान वाले क्षेत्रों में आतंकवाद मुक्त और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. अगस्त 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद से जम्मू -कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव है, जिसके नतीजे आठ अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
इन सीटों पर होगा मतदान
आखिरी चरण में 40 विधानसभा क्षेत्रों में जम्मू क्षेत्र की 24 और कश्मीर घाटी की 16 सीटें शामिल हैं. इस चरण में बिश्नाह-एससी, सुचेतगढ़-एससी, आरएस पुरा, जम्मू दक्षिण, बाहु, जम्मू पूर्व, नगरोटा, जम्मू पश्चिम, जम्मू उत्तर, अखनूर-एससी और छंब, बानी, बिलावर, बसोहली, जसरोटा, कठुआ-एससी और हीरानगर, उधमपुर पश्चिम, उधमपुर पूर्व, चेनी और रामनगर-एससी और रामगढ़-एससी, सांबा और विजयपुर, करनाह, त्रेघम, कुपवाड़ा, लोलाब, हंदवाड़ा और लंगेट, सोपोर, रफियाबाद, उरी, बारामूला, गुलमर्ग, वागूरा-क्रीरी और पट्टन, सोनावारी, बांदीपोरा, गुरेज ( एसटी) में मतदान होगा.
चुनाव आयोग के मुताबिक, कुल 5,060 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 50 मतदान केंद्र महिलाओं द्वारा प्रबंधित होंगे, जिन्हें पिंक मतदान केंद्र के रूप में जाना जाता है. 43 मतदान केंद्र विशेष रूप से विकलांग व्यक्तियों द्वारा संचालित होंगे और 40 मतदान केंद्र युवाओं द्वारा संचालित होंगे. इसके अलावा, पर्यावरणीय चिंता के बारे में संदेश फैलाने के लिए 45 हरित मतदान केंद्र और 33 अद्वितीय मतदान केंद्र होंगे. सीमावर्ती निवासियों के लिए नियंत्रण रेखा या अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास 29 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
ये बड़े नेता मैदान में
इस चरण में पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सज्जाद लोन और नेशनल पैंथर्स पार्टी इंडिया के अध्यक्ष देव सिंह जैसे प्रमुख नेताओं की किस्मत दांव पर है. लोन कुपवाड़ा की दो सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि सिंह उधमपुर की चेनानी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. पूर्व मंत्री रमन भल्ला (आरएस पुरा), उस्मान माजिद (बांदीपुरा), नजीर अहमद खान (गुरेज़), ताज मोहिउद्दीन (उरी), बशारत बुखारी (वागूरा-क्रीरी), इमरान अंसारी (पट्टन), गुलाम हसन मीर (गुलमर्ग), चौधरी लाल सिंह (बसोहली), राजीव जसरोटिया (जसरोटा), मनोहर लाल शर्मा (बिलावर), शाम लाल शर्मा और अजय कुमार सधोत्रा (जम्मू उत्तर), मूला राम (मढ़), चंद्र प्रकाश गंगा और मंजीत सिंह (विजापुर) समेत अन्य उम्मीदवार मैदान में हैं.
Published at : 30 Sep 2024 11:58 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, चुनाव 2024 और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
40 सीटें, 415 उम्मीदवार: जम्मू-कश्मीर में तीसरे चरण के लिए मतदान आज, ये VVIP मैदान में
‘गजनी’ के लिए आमिर नहीं ये सुपरस्टार था पहली पसंद, जानें क्यों हुए रिप्लेस ?
हमारे साथ आ जाइए- हेमंत सोरेन को कौन से भाजपाई CM ने दे दिया ऑफर?
5वें दिन टीम इंडिया को हराने के लिए बांग्लादेश ने बना लिया मेगा प्लान, इस खिलाड़ी ने किया जीत का दावा
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
प्रदीप डबासवरिष्ठ पत्रकार