सुरक्षाबल – फोटो : एजेंसी
विस्तार
जम्मू-कश्मीर में तीसरे चरण के मतदान से पहले शनिवार को कुलगाम व कठुआ के बिलावर इलाके में हुई दो मुठभेडों में दो आतंकी मार गिराए गए। ऑपरेशन में एक पुलिसकर्मी बलिदान हो गए जबकि एसएसपी समेत छह पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। कठुआ में अभियान फिलहाल जारी है।
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में शनिवार सुबह हुई मुठभेड़ में दो दहशतगर्दों को मार गिराया गया। मुठभेड़ में एएसपी सहित पांच सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। मारे गए दोनों आतंकियों की शिनाख्त आकिब अहमद शेरगोजरी निवासी बोनपोरा (बडगाम) और उमैस वानी निवासी चवलगाम (कुलगाम) के रूप में हुई है। आईजीपी कश्मीर वीके विर्दी ने बताया कि शुक्रवार देर रात अरिगाम इलाके में दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने के इनपुट मिले थे। इसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना की नौ राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इलाके में छिपे आतंकियों ने सुरक्षा घेरा सख्त होता देख फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ शुरू हो गई। सुबह सुरक्षाबलों ने
दो आतंकियों को ढेर कर दिया।
बताया जा रहा है कि कुलगाम के एएसपी मुमताज अली भट्टी एक घायल जवान को उठाने पहुंचे तो आतंकियों ने उन्हें भी निशाना बनाने की कोशिश की। उनकी टांग और बाजू पर गोली लगी है। घायल जवानों को श्रीनगर स्थित सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कठुआ में चार से पांच आतंकी घिरे
वहीं, कठुआ के बिलावर के कोहग मांडली इलाके में शनिवार को दोपहर में मुठभेड़ शुरू हुई। आतंकियों के एक घर में मौजूद होने की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया गया था। इस दौरान घेरा सख्त होने पर दहशतगर्दों ने फायरिंग शुरू कर दी। शुरुआती फायरिंग में एक हेड कांस्टेबल तथा एक सहायक उप निरीक्षक घायल हो गए। दोनों को निकालकर अस्पताल भेजा गया। इस बीच हेड कांस्टेबल बशीर अहमद ने दम तोड़ दिया। सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।
दोपहर करीब 12 बजे सुरक्षाबलों ने मछेड़ी, उज्ज पुल और अन्य क्षेत्रों में सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी। इसी दौरान सुरक्षाबलाें और आतंकियों के बीच गोलीबारी का सिलसिला शुरू हो गया। माना जा रहा है कि चार से पांच आतंकियों को सुरक्षा बलों ने घेर रखा है। एडीजीपी आनंद जैन ने बताया कि इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर कठुआ के कोहग , मांडली इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया। दोनों तरफ से कुछ राउंड फायर हुए हैं। इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबलाें को भी भेज दिया गया है।
बिलावर में जहां प्रियंका की रैली थी उससे कुछ किमी दूर मुठभेड़
बिलावर में जहां कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की रैली प्रस्तावित थी उससे कुछ दूरी पर मुठभेड़ शुरू हुई। आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान प्रियंका के हेलिकॉप्टर को उतरने की इजाजत नहीं दी गई। इस वजह से उनकी वहां सभा नहीं हो पाई। बताते हैं कि रैली स्थल से जहां आतंकियों को घेर रखा गया है वहां की एरियल दूरी पांच किलोमीटर होगी।