होमन्यूज़इंडियाJammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में दो आतंकी हमले, शोपियां में BJP के पूर्व सरपंच की हत्या, अनंतनाग में टूरिस्ट कपल घायल
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में दो आतंकी हमले, शोपियां में BJP के पूर्व सरपंच की हत्या, अनंतनाग में टूरिस्ट कपल घायल
Jammu Kashmir Target Killing: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकियों ने टारगेट किलिंग को अंजाम देते हुए बीजेपी से जुड़े एजाज नाम के पूर्व सरपंच पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी.
By : आसिफ कुरैशी, एबीपी न्यूज़ | Updated at : 19 May 2024 12:40 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर में दो आतंकी हमले (फाइल फोटो) ( Image Source :PTI )
Jammu Kashmir Terrorism: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में शनिवार (18 मई) को आतंकियों ने एक पूर्व सरपंच को गोलियों से भून दिया. आतंकवादियों ने शोपियां के हीरपुरा इलाके में बीजेपी के पूर्व सरपंच को निशाना बनाकर मौत के घाट उतार दिया. माना जा रहा है कि आतंकियों ने टारगेट किलिंग के तौर पर इस घटना को अंजाम दिया है.
मृतक पूर्व सरपंच की पहचान एजाज अहमद शेख के तौर पर हुई है. अहमद शेख बीजेपी से जुड़े हुए थे. आतंकी पूर्व सरपंच पर गोलियां बरसाने के बाद फरार हो गए. वहीं, घटना के बाद अहमद शेख को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बीजेपी नेता एजाज खान की हुई मौत
जानकारी के मुताबिक आतंकियों के हमले में एजाज अहमद शेख बुरी तरह घायल हो गए थे. हालांकि, उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के चलते उनकी मौत हो गई.
दो टूरिस्ट्स पर भी हुआ हमला
एक अन्य आतंकी हमले में कश्मीर के अनंतनाग इलाके में दो पर्यटक भी घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जयपुर की रहने वाली एक महिला और उसका पति आतंकी हमले में घायल हो गए. अनंतनाग जिले के यान्नार इलाके में इन पर्यटकों पर आतंकियों ने हमला किया था.
अधिकारियों ने बताया कि दोनों पर्यटकों की पहचान फरहा और तबरेज के तौर पर हुई है. दोनों को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमले के बाद पुलिस ने आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी थी.
क्या कहा महबूबा मुफ्ती ने?
इन हमलों पर पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘हम आज पहलगाम में हुए हमले की निंदा करते हैं, जिसमें दो पर्यटक घायल हो गए और इसके बाद शोपियां के हुरपोरा में एक सरपंच पर हमला हुआ – इन हमलों का समय चिंता का कारण है. यह देखते हुए कि दक्षिण चुनाव में बिना किसी कारण के देरी हुई. खास तौर से भारत सरकार की ओर से कश्मीर में किए गए सामान्य स्थिति के दावों के बीच ये हमले चिंता बढ़ाने वाले हैं.’
Published at : 19 May 2024 12:09 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
आठ राज्यों की 49 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, पांचवें चरण में इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर
‘आप सुप्रीम कोर्ट के राहुल द्रविड़’, CJI चंद्रचूड़ ने किस जस्टिस को बताया मिस्टर डिपेंडेबल
‘उन्हें सावरकर नहीं औरंगजेब…,’ लोकसभा चुनाव के बीच CM एकनाथ शिंदे का विपक्ष पर हमला
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का दमदार ट्रेलर रिलीज, देशभक्ति से भरपूर होगी फिल्म
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अभिषेक श्रीवास्तव, जर्नलिस्टस्वतंत्र पत्रकार