हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाJammu-Kashmir : उग्रवादी बनना चाहता था, नेशनल कॉन्फ्रेंस का ये विधायक, बताया कैसे बदल गया मन
Jammu-Kashmir : उग्रवादी बनना चाहता था, नेशनल कॉन्फ्रेंस का ये विधायक, बताया कैसे बदल गया मन
Kaiser Jamshed Lone: नेकां विधायक कैसर जमशेद लोन ने किशोरावस्था में सैन्य प्रताड़ना के बाद उग्रवादी बनने का विचार बताया, लेकिन वरिष्ठ अधिकारी की फटकार से उनका विश्वास बहाल हुआ.
By : पीटीआई- भाषा | Edited By: Pooja Kumari | Updated at : 09 Nov 2024 08:24 AM (IST)
कैसर लोन बनना चाहते थे उग्रवादी
Source : Facebook
Jammu and Kashmir: नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक कैसर जमशेद लोन ने शुक्रवार (8 नवंबर) को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में एक भावुक बयान देते हुए बताया कि किशोरावस्था में एक सैन्य अधिकारी की ओर से अपमानित किए जाने के बाद उनके मन में उग्रवादी बनने का विचार आया था. लोन ने कहा कि उस वक्त उनकी व्यवस्था में आस्था टूट चुकी थी, लेकिन एक सीनियर अधिकारी के कदमों ने व्यवस्था में उनका विश्वास बहाल कर दिया.
विधानसभा में उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान लोन ने कहा कि इस घटना के बाद एक सीनियर सैन्य अधिकारी ने उनसे व्यक्तिगत बातचीत की और उस दौरान उनके साथ हुए दुर्व्यवहार को गंभीरता से लिया. उन्होंने कनिष्ठ अधिकारी को सार्वजनिक रूप से फटकार लगाई, जिससे लोन को विश्वास हुआ कि यहां सभी अधिकारी एक जैसे नहीं होते और समस्याओं का समाधान बातचीत से संभव है.
एक सीनियर आधिकरी ने पूछा “जीवन में क्या बनना चाहते हो”
लोलाब क्षेत्र के विधायक लोन ने बताया कि एक वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर आए और उनसे बात की. एनसी के नेता ने कहा, ‘‘उन्होंने मुझसे पूछा ‘तुम जीवन में क्या बनना चाहते हो?’ मैंने उनसे कहा कि मैं एक उग्रवादी बनना चाहता हूं. उन्होंने मुझसे इसका कारण पूछा और मैंने उन्हें अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया.
32 युवा में से 27 ने चुना उग्रवादी बनने का रास्ता
लोन ने आगे बताया कि उस समय उनके साथ पूछताछ के लिए 32 अन्य युवाओं को भी बुलाया गया था, जिनमें से 27 ने बाद में उग्रवाद का रास्ता अपना लिया. यह घटनाक्रम जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों और स्थानीय युवाओं के बीच बढ़ती दूरी और उसके प्रभाव को रेखांकित करता है जहां किसी अधिकारी का संवेदनशील रवैया भी बदलाव का बड़ा कारण बन सकता है. साथ ही उन्होंने सीनियर अफसर का धन्यवाद किया और कहा अगर उस दिन उन्होंने मेरा मार्गदर्शन नहीं किया होता तो शायद आज मैं यहां तक नहीं पहुंच पाता.
ये भी पढ़ें : Sopore Encounter: जम्मू-कश्मीर में सेना का बड़ा एक्शन, सोपोर में दो आतंकी ढेर, लश्कर के 3 आतंकी सहयोगी भी गिरफ्तार
Published at : 09 Nov 2024 08:24 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
पूर्व सांसद सुभाष वानखेड़े पर उद्धव गुट की शिवसेना का बड़ा एक्शन, इस आरोप में किए गए सस्पेंड
यहां से तुरंत निकलो! कतर ने हमास के नेताओं को दिया देश छोड़ने का अल्टीमेटम
राम मंदिर निर्माण के लिए नहीं मिल रहे मजदूर! जानें नृपेंद्र मिश्रा ने बताई क्या वजह
‘भूल भुलैया 3’ या ‘सिंघम अगेन’…बॉक्स ऑफिस किसका बज रहा डंका? जानें- कलेक्शन
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा