होमन्यूज़इंडियाJammu Kashmir: कश्मीर पुलिस ने जवान के घर मारा छापा तो भड़की आर्मी, थाने में घुसकर पुलिस वालों को जमकर पीटा
Jammu Kashmir: कश्मीर पुलिस ने जवान के घर मारा छापा तो भड़की आर्मी, थाने में घुसकर पुलिस वालों को जमकर पीटा
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना के जवानों ने थाने में घुसकर चार पुलिसकर्मी को पीट दिया. इस घटना में पुलिसकर्मियों को चोटें आईं हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
By : पीटीआई- भाषा | Updated at : 29 May 2024 05:06 PM (IST)
कुपवाड़ा में सेना के जवानों ने चार पुलिसकर्मियों को पीटा (फाइल फोटो) ( Image Source :PTI )
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में चार पुलिसकर्मियों की पिटाई का मामला सामने आया है. समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) के मुताबिक, सेना के जवानों ने चार पुलिसकर्मियों की कथित रूप से पिटाई की. अधिकारियों ने बुधवार को जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में पुलिसकर्मियों को चोटें आईं हैं. अधिकारियों के मुताबिक, कुपवाड़ा पुलिस थाने में तैनात विशेष पुलिस अधिकारी रईस खान, इम्तियाज मलिक और सिपाही सलीम मुश्ताक और जहूर अहमद को मंगलवार (28, मई) देर रात सौरा स्थित शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल (एसकेआईएमएस) में भर्ती कराया गया है.
पिटाई से पुलिसकर्मियों की हालत स्थिर
अधिकारियों ने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों की हालत स्थिर बताई जा रही है. सेना के एक अधिकारी की अगुवाई में एक टीम थाने में कथित रूप से घुसी और पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस के अधिकारियों ने मामले पर चुप्पी साध रखी है.
पुलिसकर्मियों को क्यों पीटा?
सूत्रों ने बताया कि पुलिस दल ने एक मामले की जांच के सिलसिले में कुपवाड़ा के बटपोरा इलाके में सेना के एक जवान के घर पर कथित रूप से छापा मारा था. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस के इस कदम से सेना की स्थानीय इकाई में कथित रूप से गुस्सा था, जिसके बाद वे थाने में घुसे और उन्होंने पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी.
मामले पर क्या बोली सेना?
श्रीनगर में सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है. हालांकि, सेना ने पुलिस और सैन्य कर्मियों के बीच विवाद और पुलिस कर्मियों की पिटाई के बारे में खंडन गलत और निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों और स्थानीय सेना इकाई के बीच एक ऑपरेशनल मामले पर मामूली मतभेदों को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया है.
Published at : 29 May 2024 05:04 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही होगा किसानों का कर्जा माफ’, पंजाब में राहुल गांधी का बड़ा ऐलान
F-35 जो है अमेरिका का सबसे खतरनाक लड़ाकू विमान, कैसे न्यू मैक्सिको में हो गया क्रैश
इंतजार खत्म! अमिताभ बच्चन ने शुरू की KBC 16 की शूटिंग?
‘भारत भाई है, दोनों मिलकर करेंगे हमला, पाकिस्तान को बर्बाद कर देंगे’, अफगानी का वीडियो वायरल
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
राहुल महाजनवरिष्ठ पत्रकार