हिंदी न्यूज़न्यूज़विश्वIsrael Lebanon War: हिजबुल्लाह के पास कौन सा है वो खतरनाक हथियार, जिससे इजरायल पर करेगा वार
Israel Lebanon War: हिजबुल्लाह के पास कौन सा है वो खतरनाक हथियार, जिससे इजरायल पर करेगा वार
Israel Lebanon Crisis: हिजबुल्लाह के पास रॉकेट और मिसाइलों का भंडार है. उसके पास करीब 1 लाख 20 हजार रॉकेट और 2 लाख मिसाइलें हैं. 2006 में 15 हजार रॉकेट थे, लेकिन अब यह संख्या 10 गुना तक बढ़ गई है.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: Shubham Kumar | Updated at : 26 Sep 2024 01:41 PM (IST)
हिजबुल्लाह के पास मौजूद हैं कई खतरनाक मिसाइल और रॉकेट
Source : Middle East Eyes
Israel Lebanon War Latest News: इजरायल और हिजबुल्लाह में इस बार आरपार की जंग शुरू हो चुकी है. इजरायल जहां लेबनान में लगातार हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला बोल रहा है, तो वहीं हिजबुल्लाह भी जवाबी कार्रवाई में इजरायल पर मिसाइल दाग रहा है. हालांकि अभी तक इजरायल ने उसके सभी हमलों को असफल कर दिया है.
इजरायल ने लेबनान में अभी तक हिजबुल्लाह के 1600 ठिकानों पर हमले किए हैं, जिसमें 500 लोग मारे गए, हजारों घायल हुए. वहीं हिजबुल्लाह भी हमला करने में पीछे नहीं है. उसने इजरायल के तेल अवीव पर मिसाइल दागा, लेकिन आईडीएफ ने समय रहते उसे निष्क्रिय कर दिया. बताया जा रहा है कि करीब 300 मिसाइलें हिजबुल्लाह ने दागी हैं. बताया जाता है कि हिजबुल्लाह के पास घातक हथियारों का जखीरा है. आइए जानते हैं हिजबुल्लाह के पास कौन-कौन से हथियार हैं.
हिजबुल्लाह के पास हथियार
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, हिजबुल्लाह के पास रॉकेट और मिसाइलों का भंडार है. उसके पास करीब 1 लाख 20 हजार रॉकेट और 2 लाख मिसाइलें हैं. बताया जाता है कि हिजबुल्लाह के पास कथित तौर पर 2006 में 15 हजार रॉकेट थे, लेकिन अब यह संख्या 10 गुना तक बढ़ गई है. इसके पास 4 किमी से लेकर 500 किमी तर मार कर पाने वाली मिसाइलें हैं. खास बात ये है कि वह फतेह-110 और स्क्वॉड जैसी मिसाइलों से लैस है. ये मिसाइलें 310 मील दूर तक सटीक निशाना साध सकती हैं. इसके अलावा हिजबुल्लाह के पास कई आधुनिक टैंक और तोप भी मौजूद है.
क्या हैं इन रॉकेटों के नाम?
हिज्बुल्लाह के पास 107 और 122 MM की कत्युषा रॉकेट, फज्र-1 और फलक-1/2 रॉकेट, 333 MM शाहीन-1,122 MM टाइप 81 रॉकेट, फज्र-3, फज्र-5, राड-2, राड-3, 302 MM खैबर-1, फतेह-1, स्कड B, C और D, ज़लज़ल-1, ज़लजल-2, यिंगजी-2 (मिसाइल) और यखोंट जैसी मिसाइल शामिल है.
ये भी पढ़ें
Published at : 26 Sep 2024 01:41 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
कंगना रनौत को इग्नोर कर रहे हैं चिराग पासवान? इंटरव्यू में बताया क्यों नहीं कर रहे बात
हिजबुल्लाह के पास कौन सा है वो खतरनाक हथियार, जिससे इजरायल पर करेगा वार
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
यूपी सरकार के इस कदम से नाराज इलाहाबाद हाईकोर्ट, चीफ सेक्रेटरी से मांगा जवाब
भाई को बचाने की खातिर सारी हदें पार करेगी ‘सत्या’, ‘जिगरा’ का होश उड़ा देने वाला ट्रेलर रिलीज
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
शशांक देव सुधी, एडवोकेटवकील