वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Sat, 05 Oct 2024 12:54 AM IST
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अगर वह इस्राइल के स्थान पर होते तो ईरानी तेल क्षेत्रों पर हमले के विकल्पों के बारे में सोचते। उन्हें लगता है कि इस्राइल अभी तक यह तय नहीं कर पाया है कि ईरान को कैसे जवाब देना है।
जो बाइडन – फोटो : PTI
विस्तार
पश्चिम एशिया में तनाव के बीच शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की ईरान के खिलाफ इस्राइल को उकसाने वाली टिप्पणी सामने आई है। बाइडन ने कहा कि अगर वह इस्राइल के स्थान पर होते तो ईरानी तेल क्षेत्रों पर हमले के विकल्पों के बारे में सोचते। उन्हें लगता है कि इस्राइल अभी तक यह तय नहीं कर पाया है कि ईरान को कैसे जवाब देना है। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि अमेरिकी सेना और राजनयिक अपने इस्राइली समकक्षों के साथ लगातार संपर्क में हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन ने व्हाइट हाउस में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान संवाददाताओं से कहा कि इस्राइलियों ने यह निष्कर्ष नहीं निकाला है कि वे हमले के संदर्भ में क्या करने जा रहे हैं। इस पर चर्चा चल रही है। उन्होंने कहा ‘अगर मैं उनकी जगह होता, तो मैं तेल क्षेत्रों पर हमले के अलावा अन्य विकल्पों के बारे में सोच रहा होता।’
#WATCH | Washington, DC: On the Israel-Iran conflict, US President Joe Biden says, “The Israelis have not concluded how or what they’re going to do in terms of a strike, that’s under discussion. I think, if I were in their shoes, I’d be thinking about other alternatives than… pic.twitter.com/LCBfxPc2uO
— ANI (@ANI) October 4, 2024
ईरान ने बीते मंगलवार को लेबनान में इस्राइली सैन्य कार्रवाई के जवाब में इस्राइल में लगभग 180 बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया था, जिसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच चुका है। इस्राइल अब ईरान को इस हमले का जवाब देने के लिए विकल्पों पर विचार कर रहा है।
इस दौरान राष्ट्रपति बाइडन ने पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि कूटनीति में शामिल ने होकर इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पांच नवंबर को होने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे। इसके जवाब में बाइडन ने कहा कि इस बारे में मुझे नहीं पता, लेकिन मैं उन पर भरोसा नहीं कर रहा हूं। हालांकि, किसी भी प्रशासन ने इस्राइल की मदद के लिए मुझसे ज्यादा कुछ नहीं किया है।
लेबनान में इस्राइल की हालिया सैन्य कार्रवाई में सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं और हजारों घायल व दस लाख से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं। वहीं, इस्राइल का कहना है कि उसके निशाने पर नागरिक नहीं हैं। वह लेबनानी ईरान समर्थित हिजबुल्ला आतंकवादियों को निशाना बना रहा है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.