हिंदी न्यूज़न्यूज़विश्वIsrael Hamas War: सड़ रही लाशें, खा रहे आवारा कुत्ते! इजरायली हमलों के बीच छलका गाजा के लोगों का दर्द
Israel Hamas War: सड़ रही लाशें, खा रहे आवारा कुत्ते! इजरायली हमलों के बीच छलका गाजा के लोगों का दर्द
Israel Palestine Conflict: इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच खतरनाक जंग जारी है. इजरायली सेना ने भीषण बमबारी में 28 लोग मारे गए हैं. इन हमलों के बीच गाजा के लोगों ने अपना दर्द बयां किया है.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Gautam Singh | Updated at : 10 Oct 2024 10:59 PM (IST)
इजरायल का हमला (फाइल फोटो)
Israel Hamas War: इजरायल के दोतरफा हवाई हमले ने लेबनान को सहमा दिया है. अब तक लेबनान में इजरायली सेना की ओर से किए गए हवाई हमले में हिजबुल्लाह को भारी नुकसान पहुंचा है. इसी बीच गाजा में 28 लोग मारे गए हैं. इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा में जबालिया शरणार्थी शिविर की घेराबंदी कर रखी है.
अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा में जबालिया शरणार्थी शिविर की घेराबंदी कर रखी है. शिविर में मौजूद गाजा के नागरिक सुरक्षा के एम्बुलेंस मुइताज अयूब ने कहा कि पिछले 6 दिनों से, उत्तरी गाजा में जबालिया शरणार्थी शिविर हर तरफ से इजरायली सेना के लगाए गए घेरे में हैं. इसके साथ ही इजरायल के हवाई बमबारी, ड्रोन हमले और तोपखाने की गोलाबारी भी की जा रही है.
अयूब ने कहा “ये हमले लगातार हो रहे हैं, जिनमें से ज़्यादातर रेजिडेंशियल एरिया और शेल्टर सेंटर को निशाना बनाया जा रहा है. इजरायलियों ने यहां रह रहे लोगों को पूरे जबालिया क्षेत्र को खाली करने की चेतावनी जारी की थी, फिर भी हज़ारों फ़िलिस्तीनी नागरिक अपने बर्बाद घरों में हों या आश्रय केंद्रों में अपनी ज़मीन पर डटे हुए हैं.”
‘दोनों अस्पतालों को भी बदल देंगे खंडहर में’
अयूब ने कहा “कमाल अदवान और अल-अवदा अस्पताल हमारे लोगों की सेवा करना जारी रखते हैं, बावजूद इसके कि इजरायलियों ने बार-बार धमकी दी है कि वे दोनों अस्पतालों को भी खंडहर में बदल देंगे, जैसा कि उन्होंने अल-शिफा अस्पताल के साथ किया था.”
उन्होंने आगे कहा, “हम विश्व समुदाय से बार-बार अपील करते हैं कि वे गाजा में संचालित कुछ अस्पतालों को बनाए रखने में मदद करें और हमारे लोगों को न्यूनतम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना जारी रखें, जो इजरायलियों द्वारा बमबारी और गोलाबारी से पीड़ित हैं.
सड़ रही लाशें, खा रहे आवारा कुत्ते
अयूब ने कहा कि शवों को सड़ाया जाता है और आवारा कुत्ते उन्हें खा जाते हैं और कई बचे हुए लोगों को खून बहने के लिए छोड़ दिया जाता है, अगर वे अस्पताल सेवाएं बंद हो जाए तो यह एक आपदा होगी. इजरायली सेना नागरिक सुरक्षा और पैरामेडिक टीमों को निशाना बनाना जारी रखती है, जिससे हम पीड़ितों तक पहुंचने, मृतकों को निकालने या बचे हुए लोगों की मदद करने से भी रोक रहे हैं.
उन्होंने कहा, “चाहे कुछ भी हो हम अपने लोगों की सेवा करना जारी रखेंगे, हम रेड क्रॉस, डब्ल्यूएचओ और पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपनी अपील दोहराते हैं कि वे कम से कम प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सा टीमों की पहुंच का कॉर्डिनेशन करने में मदद करें, ताकि लोगों की जान बचाई जा सके.”
Published at : 10 Oct 2024 10:56 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
सड़ रही लाशें, खा रहे आवारा कुत्ते! इजरायली हमलों के बीच छलका गाजा के लोगों का दर्द
दिल्ली में 2000 करोड़ की कोकीन बरामद, एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार भारी मात्रा में ड्रग्स जब्त
जब रतन टाटा ने न्यूयॉर्क में अपने ही होटल में किया नाश्ता, लेकिन पहचान नहीं पाया था स्टाफ!
सिंघम अगेन से क्लैश के बावजूद धुंआधार कमाई करेगी भूल भूलैया 3, बनेगी फ्रेंजाइजी की बिगेस्ट ओपनर!
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
शशि शेखर