वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: पवन पांडेय Updated Mon, 25 Nov 2024 11:08 PM IST
Israel-Hezbollah conflict: इस्राइल के संयुक्त राष्ट्र राजदूत डैनी डैनन ने कहा कि किसी भी समझौते के तहत इस्राइल दक्षिणी लेबनान पर हमला करने की क्षमता बनाए रखेगा। वहीं इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
बेंजामिन नेतन्याहू, इस्राइली प्रधानमंत्री – फोटो : ANI
विस्तार
इस्राइली कैबिनेट की कल अहम बैठक होने वाली है। वहीं एक इस्राइली अधिकारी के मुताबिक, कैबिनेट लेबनान के साथ युद्धविराम समझौते को मंजूरी देने के लिए बैठक करेगी। एक अन्य इस्राइली अधिकारी ने बताया कि कैबिनेट उस समझौते पर चर्चा करेगी जो आने वाले दिनों में अंतिम रूप ले सकता है।
नेतन्याहू के कार्यालय ने टिप्पणी करने से किया इनकार
वहीं एक वेबसाइट के अनुसार इस्राइल और लेबनान ने इस्राइल-हिजबुल्ला संघर्ष समाप्त करने के लिए समझौते की शर्तों पर सहमति व्यक्त की है। इस्राइली अधिकारियों ने पहले कहा था कि युद्ध समाप्त करने के लिए समझौता निकट है, हालांकि कुछ मुद्दे अभी बाकी हैं। इस्राइल के संयुक्त राष्ट्र राजदूत डैनी डैनन ने कहा कि किसी भी समझौते के तहत इस्राइल दक्षिणी लेबनान पर हमला करने की क्षमता बनाए रखेगा। वहीं इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
अमेरिका ने समझौता कराने का किया प्रयास
अमेरिका ने लेबनान और इस्राइल के बीच एक साल से चल रहे संघर्ष को समाप्त करने के लिए समझौता कराने का प्रयास किया है। यह संघर्ष हमास के साथ गाजा में इस्राइल के युद्ध के साथ शुरू हुआ था, लेकिन पिछले दो महीनों में हिजबुल्ला और इस्राइल के बीच यह काफी बढ़ गया, जिससे व्यापक मध्य पूर्व युद्ध की आशंका बढ़ गई। वहीं बेरूत में लेबनानी उप संसद अध्यक्ष एलियास बाऊ सैब ने बताया कि अमेरिका की तरफ से प्रस्तावित युद्धविराम को लागू करने में अब कोई गंभीर बाधा नहीं बची है। बाऊ सैब ने कहा कि इस प्रस्ताव में इस्राइली सेना का दक्षिण लेबनान से पीछे हटना और 60 दिनों के भीतर नियमित लेबनानी सेना के जवानों को सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात करना शामिल है।
युद्धविराम प्रयासों के साथ ही हिंसा तेज
इन प्रयासों के बीच इस्राइल ने लेबनान पर जोरदार हवाई हमले किए, जिनमें से एक में कम से कम 29 लोग मारे गए। वहीं, ईरान समर्थित हिजबुल्ला ने रविवार को 250 मिसाइलों से इस्राइल पर बड़ा हमला किया। सोमवार को, इस्राइली हवाई हमलों ने बेरूत के दक्षिणी इलाके में हिजबुल्ला के नियंत्रण वाले क्षेत्रों को ध्वस्त कर दिया, जिससे मलबे के बादल पूरे शहर में फैल गया।
सितंबर में हिजबुल्ला और इस्राइल के बीच शुरू हुआ युद्ध
सितंबर में इस्राइल के हमलों के बाद हिजबुल्ला और इस्राइल के बीच संघर्ष पूर्ण युद्ध में बदल गया। इस्राइल ने हिजबुल्ला को बड़े झटके दिए हैं, जिसमें इसके नेता हसन नसरल्ला और अन्य शीर्ष कमांडरों की मौत शामिल है। कूटनीतिक प्रयास संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1701 के आधार पर युद्धविराम बहाल करने पर केंद्रित हैं। यह प्रस्ताव हिजबुल्ला से अपने लड़ाकों को इस्राइली सीमा से 30 किमी दूर हटाने की मांग करता है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.