इस्राइल एक तरफ जहां कई मोर्चों पर युद्ध लड़ रहा है, वहीं देश में आंतरिक कलह भी शुरू हो रहे हैं। इसकी शुरुआत तब हुई जब प्रधानंत्री बेंजमिन नेतन्याहू ने देश के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को अचानक उनके पद से बर्खास्त कर दिया।
इयाल जमीर, इस्राइली रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक – फोटो : ANI
विस्तार
कई मोर्चे पर युद्ध लड़ रहे इस्राइल में आंतरिक कलह भी शुरू हो गई है। पीएम नेतन्याहू की तरफ से रक्षा मंत्री को अचानक पद से हटाने के बाद अब इस्राइली रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक इयाल जमीर ने अपने पद से इस्तीफा देने का अनुरोध किया है। इस मामले में इस्राइली रक्षा मंत्रालय का कहना है कि इयाल जमीर ने आज सुबह नए रक्षा मंत्री इस्राइल कैट्ज से पहली कार्य बैठक के लिए मुलाकात की। इस बैठक के दौरान उन्होंने ने जल्द ही अपना पद छोड़ने का अनुरोध किया है।
रक्षा मंत्री इस्राइल कैट्ज ने नहीं मंजूर किया इस्तीफा
मंत्रालय का कहना है कि रक्षा मंत्री इस्राइल कैट्ज के अनुरोध पर, इस बात पर सहमति बनी कि इस समय महानिदेशक अपने पद पर बने रहेंगे। बता दें कि इयाल जमीर को पिछले साल पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने नियुक्त किया था। पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने विवादास्पद तरीके से बर्खास्त कर दिया था।
(ये खबर अपडेट की जा रही है)