हिंदी न्यूज़न्यूज़विश्वISIS के आतंकियों ने रची तेल अवीव में मॉल को बम से उड़ाने की साजिश! इजरायली खुफिया एजेंसी ने फेल किया प्लान
5 Israelis linked to ISIS Arrested: इजरायल पुलिस और शिन बेट सुरक्षा सेवा ने हाल ही में पांच अरब इजरायली नागरिकों की बॉम्ब ब्लास्ट की साजिश को नाकाम कर दिया है.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: Nidhi Vinodiya | Updated at : 10 Oct 2024 10:24 PM (IST)
ISIS से जुड़े पांच फिलिस्तीनी इजरायली आतंकियों को इजरायली पुलिस ने किया गिरफ्तार
5 Israelis linked to ISIS arrested: इजरायल पुलिस और शिन बेट सुरक्षा सेवा ने हाल ही में पांच अरब इजरायली नागरिकों की ओर से इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह के बैनर तले तेल अवीव के अजरीली मॉल पर कार बम विस्फोट करने की साजिश को विफल कर दिया. मध्य इजरायल के तैयबेह के पांच लोगों ने ISIS से संबंधित एक आतंकवादी सेल का गठन किया, जो इराक और सीरिया में बनाया गया, जो कि एक कट्टरपंथी आतंकवादी समूह है. हमले करने वाले ये इजरायली लोग असल में फिलिस्तीनी हैं, जो इजरायल में रह रहे हैं.
दरअसल, इजरायल की शिन बेट सुरक्षा सेवा का कहना है कि उत्तरी इजरायल के फिलिस्तीनी लोग ऑनलाइन चैट कर रहे थे कि कैसे एक कार बम लगाया जाए, जो शहर के केंद्र में गगनचुंबी इमारतों को गिरा दे. लाहाव 433 सीरियस क्राइम यूनिट की मदद से एक महीने तक चली गुप्त जांच के बाद पांचों को गिरफ्तार किया गया. सेल के लीडर्स का नाम महमूद आजम और इब्राहिम शेख यूसुफ बताया गया है. उन्होंने तीन अन्य लोगों – साजिद मसरवा, अब्दुल्ला बरनसी और अब्देल करीम बरनसी को अपने सेल में भर्ती किया.
ISIS एजेंटों के संपर्क में थे
पुलिस और शिन बेट ने कहा कि पांचों ने सीरिया में आतंकी हमलों के फुटेज का अध्ययन किया था और तेल अवीव के प्रतिष्ठित अजरीली टावरों को गिराने के लिए आवश्यक विस्फोटकों की मात्रा पर चर्चा की थी. पुलिस के आधिकारिक बयान में कहा गया कि आजम और यूसुफ ISIS एजेंटों के संपर्क में थे और आतंकी समूह के गुर्गों से मिलने के लिए विदेश यात्रा करने की योजना बना रहे थे. इसकी सूचना पुलिस को लगी, जिसके बाद सटीक और प्रभावी खुफिया अभियानों की मदद से इस ब्लास्ट की प्लानिंग का पर्दाफाश किया गया और इसे शुरुआत में ही रोक दिया गया.
एक की मौत 10 अन्य घायल
इन इजरायली आतंकियों की ओर से की गई गोलीबारी में एक बॉर्डर पुलिस अधिकारी की मौत हो गई और कम से कम 10 अन्य घायल हो गए थे, जिसके बाद पुलिस ने कहा कि वह अपने नागरिकों की रक्षा के लिए मौजूद सभी साधनों का उपयोग करेगी. वहीं दूसरी ओर एक धवार को एक अरब इजरायली व्यक्ति ने हदेरा के केंद्रीय शहर में चाकू से हमला किया, जिसमें छह लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की एक दिन बाद मौत हो गई.
Published at : 10 Oct 2024 10:24 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
सड़ रही लाशें, खा रहे आवारा कुत्ते! इजरायली हमलों के बीच छलका गाजा के लोगों का दर्द
दिल्ली में 2000 करोड़ की कोकीन बरामद, एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार भारी मात्रा में ड्रग्स जब्त
जब रतन टाटा ने न्यूयॉर्क में अपने ही होटल में किया नाश्ता, लेकिन पहचान नहीं पाया था स्टाफ!
सिंघम अगेन से क्लैश के बावजूद धुंआधार कमाई करेगी भूल भूलैया 3, बनेगी फ्रेंजाइजी की बिगेस्ट ओपनर!
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
शशि शेखर