/
/
/
IPL 2024: चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 36 साल के खिलाड़ी ने किया डेब्यू, 13 विकेट ले चुके पथिराणा को रिप्लेस किया
नई दिल्ली. आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने अलग तरह का रिकॉर्ड बनाया. चेन्नई सुपरकिंग्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ रिचर्ड ग्लीसन को मैदान पर उतारा. 36 साल के रिचर्ड ग्लीसन इसके साथ चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं.
रिचर्ड ग्लीसन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स ने ग्लीसन को डेवोन कॉनवे के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया था. कॉनवे चोट के कारण आईपीएल 2024 से बाहर हो चुके हैं. रिचर्ड ग्लीसन को चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग इलेवन में मथीशा पथिराणा की जगह दी गई है. पथिराणा चोट के कारण यह मैच नहीं खेल रहे हैं. वे आईपीएल 2024 की पर्पल कैप की रेस में 13 विकेट लेकर चौथे नंबर पर हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट अजीब संकट में, नहीं कर पाया टी20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान, जानें अब क्या होगा
रिचर्ड ग्लीसन उम्र 36 साल 115 दिन है. साल 2014 के बाद सिर्फ सिकंदर रजा (36 साल, 342 दिन) ही ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने रिचर्ड ग्लीसन से ज्यादा उम्र में आईपीएल में डेब्यू किया है.
दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर, केशव महाराज और भारत के जलज सक्सेना भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने 34 साल से अधिक की उम्र में पहला आईपीएल मैच खेला. इमरान ताहिर ने 35 साल 44 दिन की उम्र में आईपीएल में डेब्यू किया था. जलज सक्सेना ने 34 साल 124 दिन और केशव महाराज ने 34 साल 63 दिन की उम्र में आईपीएल में अपना पहला मैच खेला था.
.
Tags: Chennai super kings, IPL, IPL 2024, Punjab Kings
FIRST PUBLISHED :
May 1, 2024, 20:55 IST