IPL playoff scenarios: चेन्नई, राजस्थान या हैदराबाद… टॉप-2 में किसकी होगी एंट्री, पंजाब की जीत से किसे मिला फायदा
नई दिल्ली. पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया और खुश हुए सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के फैन. आईपीएल 2024 अब इसी दौर में है, जब एक टीम की जीत दूसरे को खुशी या गम दे रही है. अब पंजाब किंग्स की जीत को ही लीजिए. वैसे तो इस जीत से उसकी सेहत पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा. वह पॉइंट टेबल में इस जीत के बाद भी नौवें नंबर पर ही है. लेकिन उसकी जीत ने टॉप-2 की लड़ाई को बेहद दिलचस्प बना दिया है. आइए जानते हैं कैसे.
राजस्थान रॉयल्स: 13 मैच में 16 अंक, नेटरनरेट 0.273
पटरी से उतर चुकी राजस्थान रॉयल्स को बुधवार रात लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, इस हार से पहले ही वह प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. अभी उसके 13 मैच से 16 अंक हैं. राजस्थान को अब लीग राउंड में सिर्फ कोलकाता नाइटराइडर्स से खेलना है. अगर राजस्थान की टीम जीती तो उसके 18 अंक हो जाएंगे. लेकिन इसके बावजूद टॉप-2 में उसकी जगह पक्की नहीं मानी जा सकती. सनराइजर्स हैदराबाद उसे चैलेंज कर सकती है.
सनराइजर्स हैदराबाद: 12 मैच में 14 अंक, नेटरनरेट 0.406
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पंजाब की जीत अच्छी खबर है. इससे यह तय हो गया कि राजस्थान रॉयल्स 18 अंक से आगे नहीं जा सकती. एसआरएच की बात करें तो उसके अभी 2 मैच बाकी हैं. अगर वह ये दोनों मैच जीत ले तो 18 अंक तक पहुंच सकती है. अगर ऐसा हुआ तो बेहतर रनरनेट के चलते वह राजस्थान (यदि उसके 18 अंक हुए) को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच सकती है. टॉप-2 टीमों के बीच क्वालिफायर-1 मुकाबला होगा. हैदराबाद को लीग स्टेज पर अभी गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स से खेलना है.
चेन्नई सुपरकिंग्स: 13 मैच में 14 अंक, नेटरनरेट 0.528
पंजाब की जीत ने चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के लिए भी टॉप-2 में जाने का मौका बना दिया है. सीएसके को लीग स्टेज में अभी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से खेलना है. अगर चेन्नई जीतती है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे. नेट रनरेट के मामले में वह राजस्थान और हैदराबाद दोनों से बेहतर है. ऐसे में अगर राजस्थान अपना आखिरी मैच हार जाए और हैदराबाद अपने दो में से एक मैच हार जाए तो ये तीनों टीमों 16-16 अंक पर आकर ठहर जाएंगी. ऐसा हुआ तो बेहतर रनरेट के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स टॉप-2 में जगह बना लेगी.
Tags: IPL 2024, IPL Playoff, Punjab Kings, Rajasthan Royals
FIRST PUBLISHED :
May 16, 2024, 07:51 IST