स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, राजकोट Published by: Mayank Tripathi Updated Sat, 23 Nov 2024 09:37 PM IST
शाहबाज इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेल रहे हैं। शनिवार को पंजाब के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने छह चौकों और सात छक्कों की मदद से 100* रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 204.08 का रहा।
शाहबाज अहमद – फोटो : IPL
विस्तार
आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में अब कुछ ही घंटे शेष हैं। 24 और 25 नवंबर को जेद्दाह में इसका आयोजन होगा, जिसमें 577 खिलाड़ियों पर 10 फ्रेंचाइजी बोली लगाएंगी। इससे पहले एक खिलाड़ी ने शतक जड़कर सभी के होश उड़ा दिए हैं। हम जिसकी यहां चर्चा कर रहे हैं उसका नाम शाहबाज अहमद है। पिछले संस्करण में इस हरफनमौला खिलाड़ी को सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते देखा गया था। हालांकि, नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया। अब उन्होंने अपना दम दिखाया है।
शाहबाज की दमदार पारी से बंगाल ने जीता मुकाबला
शाहबाज इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेल रहे हैं। शनिवार को पंजाब के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने छह चौकों और सात छक्कों की मदद से 100* रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 204.08 का रहा। इससे पहले उन्होंने एक विकेट भी चटकाया। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत बंगाल ने यह मुकाबला छह गेंदों के शेष रहते चार विकेट से अपने नाम कर लिया।
नीलामी से पहले गरजे शाहबाज
शाहबाज का बल्ला आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से ठीक पहले गरजा है। सनराइजर्स हैदराबाद पहले ही उन्हें रिलीज कर चुकी है। ऐसे में उम्मीद है कि 29 वर्षीय इस ऑलराउंडर के लिए टीमें मोटी रकम खर्च कर सकती हैं। बता दें कि, राजकोट में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 10 विकेट पर 179 रन बनाए। जवाब में बंगाल ने 19 ओवर में छह विकेट पर 181 रन बनाए और जीत दर्ज की। उनके अलावा कप्तान सुदीप कुमार का भी बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने 31 गेंदों में 43 रन बनाए।
ऑलराउंडर का करियर
शाहबाज के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल चुके हैं। 55 मैचों में उनके नाम 536 रन और 21 विकेट दर्ज हैं। आईपीएल 2024 में उन्होंने कुल 16 मैच खेले थे। इस दौरान उन्होंने 129.52 के स्ट्राइक रेट से 215 रन बनाए। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। वहीं, इस संस्करण में वह 21 विकेट भी हासिल करने में कामयाब हुए।
SRH ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
मेगा नीलामी से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने पांच कैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इनमें कप्तान पैट कमिंस (18 करोड़), विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड (14 करोड़), हेनरिक क्लासेन (23 करोड़), नीतीश रेड्डी (06 करोड़) और अभिषेक शर्मा (14 करोड़) शामिल हैं। ऑक्शन में इनके पास राइट टू मैच कार्ड से एक अनकैप्ड खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ने का मौका होगा। ऐसे में संभावना है कि फ्रेंचाइजी अपनी गलती सुधारते हुए शाहबाज को आरटीएम का इस्तेमाल करके टीम में शामिल कर सकती है।