होमस्पोर्ट्सआईपीएलIPL 2024 Final: करोड़ों कमाए पर किया कुछ नहीं, टीमों को चूना लगा गए मैक्सवेल समेत ये तीन खिलाड़ी
IPL 2024 Final: करोड़ों कमाए पर किया कुछ नहीं, टीमों को चूना लगा गए मैक्सवेल समेत ये तीन खिलाड़ी
IPL 2024 Final: आईपीएल 2024 के ऑक्शन में कई खिलाड़ियों ने करोड़ों रुपए कमाए. लेकिन इनमें से कुछ ही खिलाड़ी अच्छा परफॉर्म कर सके. कई प्लेयर्स बुरी तरह फ्लॉप हुए.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 28 May 2024 12:16 PM (IST)
ग्लेन मैक्सवेल ( Image Source :PTI )
IPL 2024 Final KKR vs SRH: आईपीएल 2024 का समापन हो चुका है. इस सीजन का खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ तक पहुंची. लेकिन एलिमिनेटर में हार गई. दिल्ली कैपिटल्स पहले ही एलिमिनेट हो गई थी. इस तरह प्लेऑफ में कुल चार टीमें ही पहुंच सकी. इस सीजन के लिए टीमों ने करोड़ों रुपए खर्च किए थे. लेकिन इसका फायदा कुछ ही टीमों को मिल सका. इस सीजन के लिए करोड़ों रुपए सैलरी लेने वाले कई खिलाड़ी फ्लॉप हो गए.
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल आरसीबी का हिस्सा थे. उन्हें आरसीबी ने 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. लेकिन मैक्सवेल के टीम में रहने का कुछ खास फायदा नहीं हुआ. वे बैटिंग में बुरी तरह फ्लॉप हुए. इसके बॉलिंग में भी ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके. मैक्सवेल ने इस सीजन के 10 मैचों में 52 रन बनाए. इसके साथ ही 6 विकेट लिए. आरसीबी ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया. लेकिन एलिमिनेटर मैच में हार का सामना करना पड़ा. उसने 14 मैच खेले थे और 7 जीते थे.
देवदत्त पडिक्कल (लखनऊ सुपर जायंट्स) –
देवदत्त पडिक्कल लखनऊ सुपर जायंट्स को चूना लगाकर चले गए. उन्हें लखनऊ ने ट्रेड के जरिए राजस्थान रॉयल्स से लिया था. पडिक्कल को 7.75 करोड़ रुपए सैलरी के लिए मिले. लेकिन उनका परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा. देवदत्त ने आईपीएल 2024 के 7 मैचों में 38 रन बनाए. वे एक अर्धशतक तक नहीं लगा सके. लखनऊ पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर रही थी.
कुमार कुशाग्र (दिल्ली कैपिटल्स) –
दिल्ली कैपिटल्स को कुमार कुशाग्र से काफी उम्मीद थी. लेकिन वे फ्लॉप साबित हुए. कुशाग्र को दिल्ली ने सैलरी के रूप में 7.20 करोड़ रुपए दिए. लेकिन वे कमाल नहीं दिखा सके. कुमार कुशाग्र को आईपीएल 2024 के 4 मैचों में खेलने का मौका मिला. इस दौरान उन्होंने महज 3 रन बनाए. दिल्ली पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर रही थी. उसने 14 मैच खेले और 7 जीते. इसके साथ ही 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें : Watch: KKR की जीत के बाद अमेरिका से ऋषभ पंत ने रिंकू को किया कॉल, देखें क्या हुई बातचीत
Published at : 28 May 2024 12:16 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘4 जून के बाद इंडिया गठबंधन वालों पर लट्ठ बजने वाले हैं’, बिहार में ये क्या कह गए मनोज तिवारी
लोकसभा चुनाव बाद CM पद से हटाए जाने पर सीएम योगी ने दे दिया जवाब, जानें क्या बोले
ट्यूमर सर्जरी के बाद चलने पर दर्द से करहाई राखी सावंत
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी में ताल ठोंक रहे ये 6 उम्मीदवार, जानें- किसमें कितना दम?
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
शिवाजी सरकारIIMC प्रोफेसर