होमस्पोर्ट्सआईपीएलIPL 2024: हैदराबाद की तूफानी जीत से मुंबई प्लेऑफ की रेस से बाहर, इन 5 टीमों की उम्मीद भी हुई धुंधली
IPL 2024: हैदराबाद की तूफानी जीत से मुंबई प्लेऑफ की रेस से बाहर, इन 5 टीमों की उम्मीद भी हुई धुंधली
SRH vs LSG: आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से हराया है. अब 57 मैचों के बाद प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम सामने आ गई है.
By : नीरज शर्मा | Updated at : 08 May 2024 11:17 PM (IST)
SRH vs LSG: बुधवार के दिन आई सनराइजर्स हैदराबाद की लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत से प्वाइंट्स टेबल में उथल-पुथल मच गई है. ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की तूफानी पारियों की बदौलत SRH ने लखनऊ को 62 गेंद शेष रहते 10 विकेट से रौंद डाला है. ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने मात्र 58 गेंद में 166 रनों के लक्ष्य को चेज़ कर इतिहास रच दिया है. इससे LSG का नेट रन-रेट काफी गिर गया है और IPL 2024 को प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम मिल गई है. 57 मैच पूरे होने के बाद प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम का सामने आना सबूत है कि यह सीजन रोमांच से भरा रहा है.
मुंबई प्लेऑफ की रेस से बाहर
मुंबई इंडियंस वैसे तो प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है, लेकिन वो प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है. IPL 2024 में MI ने अभी तक 12 मैच खेले हैं, जिनमें से उसे केवल 4 मुकाबलों में जीत मिली है. मुंबई इंडियंस अगर अपने अगले दोनों मैच जीत लेती है तो उसके 12 अंक हो जाएंगे. हालांकि CSK, LSG और DC के अभी 12 अंक हैं, मगर दिल्ली कैपिटल्स का अभी लखनऊ सुपर जायंट्स से मैच होना है. ये मैच रद्द भी होता है तो दोनों टीमों के 13-13 अंक हो जाएंगे. वहीं एक टीम जीतने पर 14 अंकों पर पहुंच जाएगी. चूंकि मुंबई के लिए 13 या 14 अंक प्राप्त करना असंभव है, इसलिए वो अब IPL 2024 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.
SRH ने लगाई छलांग
IPL 2024 की प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो पहले और दूसरे स्थान पर मौजूद KKR और RR के अभी 16 अंक हैं. LSG के खिलाफ बहुत बड़ी जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के 14 अंक हो गए हैं, इसलिए ये टीम टेबल में तीसरे स्थान पर आ गई है. साथ ही हैदराबाद का नेट रन-रेट अब माइनस से +0.406 पर आ गया है. CSK अब चौथे स्थान पर खिसक गई है, जिसके अभी 12 अंक हैं.
5 टीमों के पास अब भी प्लेऑफ में जाने का मौका
खैर मुंबई इंडियंस अभी तक IPL 2024 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली एकमात्र टीम है. यानी अभी 5 टीमों के पास टॉप-4 में पहुंचने का मौका है. दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के भी अभी CSK की तरह 12 अंक हैं. मगर दिल्ली और लखनऊ का नेट रन-रेट चेन्नई से कम है. दिल्ली और लखनऊ के अभी 2-2 मैच बाकी हैं, इसलिए उनके पास टॉप-4 में जाने का पूरा मौका है. इनके अलावा RCB, PBKS और GT अभी तक 11 मैच खेल चुकी हैं और तीनों टीमों के 4 जीत के बाद आठ-आठ अंक हैं. बेंगलुरु, पंजाब और गुजरात को प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो उन्हें अपने बाकी सभी मैच जीतने होंगे. फिलहाल विशेष रूप से सबकी नजरें शुक्रवार को होने वाले CSK vs GT मैच पर होंगी. इस मैच में चेन्नई की जीत के साथ गुजरात तो बाहर हो ही जाएगी, वहीं RCB और पंजाब के ऊपर भी बाहर होने की तलवार लटक जाएगी.
यह भी पढ़ें:
SRH VS LSG: हैदराबाद की धमाकेदार जीत, लखनऊ को 10 विकेट से रौंदा; 58 गेंद में चेज़ किया 166 का लक्ष्य
Published at : 08 May 2024 11:17 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Sports News in Hindi
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
कुलगाम एनकाउंटर में ढेर हुआ एक और आतंकी, सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता
गुजरात: शख्स ने पोलिंग बूथ के अंदर की लाइव स्ट्रीमिंग, कांग्रेस का दावा- ‘ये BJP नेता का बेटा’
काजोल को ‘बाजीगर’ से निकालना चाहता था ये शख्स, डायरेक्टर ने किया रिवील
नस्लीय बयान पर मचा बवाल तो सैम पित्रोदा ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस ने झट से किया मंजूर
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
उत्कर्ष सिन्हा, वरिष्ठ पत्रकारSenior Journalist