होमस्पोर्ट्सआईपीएलIPL 2024: विराट कोहली के होमग्राउंड में दर्शकों को मिला बासी खाना, चिन्नास्वामी के मैनेजमेंट पर FIR दर्ज
IPL 2024: विराट कोहली के होमग्राउंड में दर्शकों को मिला बासी खाना, चिन्नास्वामी के मैनेजमेंट पर FIR दर्ज
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का एक अजीब मामला सामने आया है, जिसमें बासी खाना खिलाने के चक्कर में एक व्यक्ति ने क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है.
By : नीरज शर्मा | Updated at : 16 May 2024 07:17 PM (IST)
RCB vs DC मैच की अजीबोगरीब घटना
IPL 2024: क्रिकेट जगत में निरंतर अलग-अलग तरह की घटनाएं होती रहती हैं. अब कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) से जुड़ा एक मामला सामने आया है. कबन पार्क पुलिस स्टेशन में KSCA के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें एसोसिएशन पर बासी खाना परोसने का आरोप लगाया गया है. यह मामला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मैच का बताया जा रहा है, जो बेंगलुरु को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ था. इस मुकाबले में RCB ने 47 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी.
12 मई को रविवार के दिन चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB vs DC मैच हुआ. इस में बासी खाना परोसने के कारण 23 वर्षीय चैतन्य नामक व्यक्ति ने KSCA मैनेजमेंट बोर्ड और कैंटीन के मैनेजर पर भी आरोप लगाया है. चैतन्य 12 मई को अपने दोस्त गौतम के साथ बेंगलुरु बनाम दिल्ली मैच को देखने मैदान में पहुंचा था. मैच के दौरान दोनों दोस्तों ने कैंटीन पर गुलाब जामुन, चावल और अन्य कई चीजें खाई थीं. पुलिस को की गई इस शिकायत में चैतन्य ने दावा किया है कि उसे खाना खाने के थोड़ी देर बाद ही पेट में दर्द होने लगा था.
चैतन्य बासी खाना खाने के कारण बैठे-बैठे बेहोशी की हालत में चला गया था. उसे फर्स्ट-एड सुविधा दी गई और मैदान के बाहर एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई. एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती करवाया गया, तो जांच में पता चला कि उसे फूड पॉइजनिंग हुई है. दावा किया जा रहा है कि कैंटीन में खाना खाने की वजह से ही चैतन्य की हालत बिगड़ी है. इस मामले पर कबन पार्क पुलिस स्टेशन ने भी बताया कि कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के मैनेजमेंट और कैंटीन के मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें:
IPL 2024: इस शख्स को CSK VS RCB मैच का टिकट खरीदना पड़ा महंगा, धोखेबाजों ने उड़ा डाले 3 लाख रुपये
Published at : 16 May 2024 06:31 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
केजरीवाल को जमानत देने पर हो रही आलोचना का सुप्रीम कोर्ट ने दिया जवाब, जानें ‘स्पेशल ट्रीटमेंट’ पर क्या कहा
आंधी ने हिलाई व्यवस्था की नींव, मुंबई के बाद पुणे में गिरा होर्डिंग
विराट कोहली के होमग्राउंड में दर्शकों को मिला बासी खाना, चिन्नास्वामी के मैनेजमेंट पर FIR दर्ज
मिस्ट्री, 10 बिंब और आरुषि की आंख… हत्या के 16 साल बाद डासना की दीवार पर जिंदा है आरुषि की आंख
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
राजेश कुमार