होमस्पोर्ट्सआईपीएलIPL 2024: चेन्नई सुपर किग्स को लगा बड़ा झटका, मथीशा पथिराना इस कारण पूरे सीजन से हुआ बाहर
IPL 2024: चेन्नई सुपर किग्स को लगा बड़ा झटका, मथीशा पथिराना इस कारण पूरे सीजन से हुआ बाहर
IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किलें बढ़ रही हैं. 6 मैचों में 13 विकेट चटका चुका श्रीलंकाई तेज गेंदबाज पूरे सीजन से बाहर हो गया है.
By : नीरज शर्मा | Updated at : 05 May 2024 04:33 PM (IST)
CSK को लग गया बहुत तगड़ा झटका
CSK vs PBKS: चेन्नई सुपर किंग्स की IPL 2024 के प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को झटका लग गया है. पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में CSK ने मथीशा पाथिराना को प्लेइंग इलेवन में ना रखे जाने से कई सवाल उठने लगे थे. अब चेन्नई सुपर किंग्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक स्टेटमेंट जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि पाथिराना पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. पाथिराना मौजूदा सीजन में केवल 6 मैचों में 13 विकेट चटका चुके थे, लेकिन अब वो चोट के कारण वापस श्रीलंका लौट गए हैं. उनका इकॉनमी रेट केवल 7.68 का रहा था, इसलिए एक विकेट टेकिंग गेंदबाज के जाने से CSK को बहुत तगड़ा झटका लगा है.
CSK ने स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि मथीशा पथिराना को हैमस्ट्रिंग इंजरी आई है और आगे की जांच के लिए वो वापस श्रीलंका लौट गए हैं. चेन्नई की मुश्किलें इसलिए भी बढ़ गई हैं क्योंकि उनसे पहले दीपक चाहर भी हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठे हुए हैं. उनके अलावा मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश की अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के कारण पहले ही बांग्लादेश की टीम को जॉइन कर चुके हैं. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के पास तेज गेंदबाजी में बहुत कम विकल्प बचे हुए हैं.
IPL 2024 में CSK का प्रदर्शन
रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पूर्व चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 मैच खेले, जिनमें से टीम ने 5 जीत दर्ज की हैं, लेकिन 5 में हार झेलनी पड़ी है. टीम अभी प्वाइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ 5वें नंबर पर विराजमान है. चेन्नई के पास अब शार्दूल ठाकुर, तुषार देशपांडे और रिचर्ड ग्लीसन के रूप में 3 अहम विकल्प मौजूद हैं. ऐसे में CSK के प्लेऑफ में जाने की संभावनाएं बहुत कम नजर आने लगी हैं. ऐसे में यह भी संभव है कि शिवम दुबे को पारी में चार ओवर गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Published at : 05 May 2024 04:31 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Sports News in Hindi
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
BSP की रणनीति ने बढ़ाई SP-कांग्रेस की टेंशन, BJP को भी नुकसान, जानें इसका मुस्लिम कनेक्शन
अक्षय कांति बम ने क्यों बदला दल? बीजेपी में शामिल होने को लेकर किया बड़ा खुलासा, जानें क्या कुछ कहा?
कपिल के शो में सनी देओल ने की बहू की तारीफ, जानें कौन हैं द्रिशा आचार्य?
IPL 2024: चेन्नई को लगा बड़ा झटका, मथीशा पथिराना इस कारण पूरे सीजन से हुआ बाहर
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
रंगनाथ सिंहवरिष्ठ पत्रकार