हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सआईपीएलIPL से खत्म होने वाला है इम्पैक्ट प्लेयर रूल? BCCI सचिव जय शाह ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी
IPL 2025: आईपीएल में सभी टीमों ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम का इस्तेमाल किया है. अब इसके भविष्य को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. BCCI सचिव जय शाह ने आखिरकार इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 16 Aug 2024 10:25 AM (IST)
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने आईपीएल इम्पैक्ट प्लेयर रूल के पक्ष और विपक्ष में खुलकर बात की
Jay shah on IPL Impact Player Rule: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) से पहले इसमें कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने आखिरकार पिछले कुछ सीजन से आईपीएल में लागू ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम के भविष्य पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि इस नियम के फायदे और नुकसान दोनों हैं और कुछ दिनों में इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.
जय शाह ने बताए इम्पैक्ट प्लेयर नियम के फायदे और नुकसान
‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम के बारे में बात करते हुए शाह ने इसके पक्ष और विपक्ष दोनों की ओर इशारा किया. उन्होंने माना कि यह नियम उभरते हुए ऑलराउंडरों की भूमिका को कमजोर कर सकता है, लेकिन इससे भारतीय खिलाड़ियों को टीम में एक अतिरिक्त जगह मिलती है, जहां से वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं.
जय शाह ने टाइम्स ऑफ इंडिया के बात करते हुए कहा- “हाल ही में हमारी फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ बैठक हुई थी, जिसमें ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम पर गहराई से चर्चा हुई. इस नियम के फायदे और नुकसान दोनों हैं. इसका नुकसान यह है कि यह ऑलराउंडर की भूमिका को सीमित करता है. हालांकि, इसका सकारात्मक पहलू यह है कि यह भारतीय खिलाड़ी को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देता है. हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि ब्रॉडकास्टर इस पर काफी पैसा खर्च कर रहे हैं. लेकिन एक प्रशासक के तौर पर मेरे लिए खेल सबसे महत्वपूर्ण है. हम जल्द ही इस पर फैसला लेंगे.”
इम्पैक्ट प्लेयर नियम से किसे हुआ लाभ?
इस नियम के तहत टीमों को एक अतिरिक्त खिलाड़ी को शामिल करने की अनुमति है, जो केवल बल्लेबाजी या गेंदबाजी कर सकता है. इस वजह से युवा और अनुभवहीन ऑलराउंडरों को खेलने का मौका नहीं मिल रहा है. वहीं, इस नियम से पंजाब किंग्स जैसी टीमों को फायदा हुआ है. आईपीएल 2024 में पंजाब ने आशुतोष शर्मा को ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के तौर पर शामिल किया, जिन्होंने कई शानदार प्रदर्शन किए और इस सीजन के उभरते हुए खिलाड़ी साबित हुए.
Published at : 16 Aug 2024 10:25 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
CBI के रडार पर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल, अस्पताल में तोड़फोड़ करने वाले 19 आरोपी गिरफ्तार
हरियाणा चुनाव से पहले CM नायब सैनी का किसानों को बड़ा तोहफा, 525 करोड़ रुपये का बोनस जारी
Train Cancelled: रक्षाबंधन से पहले रेलवे ने इन ट्रेनों को किया कैंसिल, सफर पर जाने से पहले देख लें लिस्ट
‘स्त्री 2’ से ‘खेल खेल में’ फेल हुए अक्षय कुमार, फर्स्ट डे कलेक्शन जानें
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार