बेंगलुरु. 12 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 टी20 क्रिकेट मैच के दौरान दर्शकों को कथित तौर पर बासी खाना परोसने के आरोप में कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
केएससीए प्रबंधन और कैंटीन प्रबंधक के खिलाफ कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह शिकायत 23 साल के चैतन्य द्वारा दर्ज की गई थी, जो अपने दोस्त गौतम के साथ कतर एयरवेज फैंस टेरेस स्टैंड से स्टेडियम में मैच देख रहे थे. मैच के दौरान चैतन्य ने स्टैंड पर मौजूद कैंटीन से खाना खाया. उन्होंने घी चावल, इडली, चना मसाला, कटलेट, रायता और सूखा जामुन खाया. खाने के कुछ देर बाद चैतन्य को पेट में दर्द हुआ.
रोहित शर्मा का छलका दर्द, कहा- कोई मेरी मदद के लिए सामने नहीं आया, मुझे शक होने लगा था क्या मैं…
इसके बाद चैतन्य बैठे-बैठे गिर पड़े. स्टेडियम के कर्मचारियों की सहायता से स्टेडियम के बाहर एम्बुलेंस में उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. इसके बाद जब उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया तो डॉक्टर ने चैतन्य की जांच की और पुष्टि की कि वह फूड पॉइजनिंग से पीड़ित हैं. आरोप है कि चैतन्य की तबियत खराब होने का कारण कैंटीन में परोसा गया खाना था.
Tags: Cricket, Cricket Matches Today, Cricket news, IPL
FIRST PUBLISHED :
May 15, 2024, 20:37 IST