Curated byअंशुल तलमले | नवभारतटाइम्स.कॉम | 1 May 2024, 8:46 pm
T20 World Cup: आईपीएल 2024 में अब तक नौ मैच में शिवम दुबे ने 172.41 की स्ट्राइक रेट से 350 रन बनाए हैं हालांकि गेंदबाजी नहीं की है। उन्होंने ये रन 172.41 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं और इस मामले में टीम में धोनी (259.45) के बाद दूसरे स्थान पर हैं।
चेन्नई: जिन-जिन भारतीय खिलाड़ियों को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए सिलेक्ट किया गया है, अचानक सभी का फॉर्म गायब हो गया। बीती रात आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के कप्तान शिवम दुबे गोल्डन डक हुए थे और आज शिवम दुबे भी अपनी पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। रिंकू सिंह की गैरमौजूदगी में इन दोनों ही खिलाड़ियों को टीम इंडिया के लिए फिनिश करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मगर ये प्रदर्शन भारतीय फैंस का सिरदर्द बढ़ाने वाला है।
हरप्रीत बरार ने किया चलता
अपने होमगाउंड एम. चिदंबरम स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स को अजिंक्य रहाणे और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने सधी शुरुआत दिलाई। पावप्ले में स्कोर बिना किसी नुकसान के 55 रन हो चुका था, लेकिन नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर रहाणे बड़ा शॉट मारने के चक्कर में 29 रन बनाकर आउट हो गए। इसकी अगली ही गेंद पर हरप्रीत बरार ने इन फॉर्म बल्लेबाज शिवम दुबे का शिकार कर लिया।
पहली ही गेंद पर आउट
स्पिन के खिलाफ अच्छा खेलने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे गुड लेंथ से डाली गई बॉल को लेग साइड पर स्लॉग करना चाहते थे, लेकिन टर्न से बीट हो गए और बॉल पैड्स पर जा लगी। बड़ी अपील के बाद अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया| शिवम ने रिव्यू लेने में कोई देरी नहीं कि, लेकिन रिप्ले में साफ पता चला कि गेंद मिडिल स्टम्प को हिट कर रही थी, जिसकी वजह से फील्ड अम्पायर के फैसले को मान्यता दी गई। इस तरह दुबे तो गए ही गए और साथ में रिव्यू भी ले गए। बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर उनका विकेट गिर गया।
वर्ल्ड कप की बड़ी उम्मीद
स्पिनर्स के खिलाफ शिवम दुबे का रिकॉर्ड काफी अच्छा है। बाएं हाथ का बल्लेबाज धीमी गेंदों पर बड़े-बड़े छक्के लगाते हैं, लेकिन मौजूदा सीजन में अब तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी प्रभावी प्रदर्शन करके उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में एक और आयाम जोड़ दिया है। एमएस धोनी ने दुबे का सबसे अच्छा उपयोग किया और धीमी पिच पर पावर हिटिंग के उनके कौशल की बदौलत उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने का दावेदार बनाया। वेस्टइंडीज में दुबे से भारतीय टीम को बैट के साथ-साथ गेंद से भी उम्मीद होगी।