होमटेक्नोलॉजीiPhone 15, iPhone 13 और iPhone 14 Plus के गिरे दाम, यहां मिल रही बंपर डील
iPhone on Discount Price: आईफोन 15 हर कोई खरीदना चाहता है. एप्पल में A14 बायोनिक चिपसेट लगा हुआ है. इसमें 8GB की रैम का सपोर्ट, 6.1 इंच का डिस्पले और डुअल कैमरा सेटअप भी मिल रहा है.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: Shubham Srivastava | Updated at : 17 Jun 2024 11:09 AM (IST)
(आईफोन के गिरे दाम) ( Image Source :Apple )
iPhone Discount Offer: अगर आप भी आईफोन सीरीज के लेटेस्ट मॉडल्स को लेने की सोच रहे हैं. लेकिन उतना बजट ना हो पाने से ले पाना मुश्किल हो रहा है. तो हम आपके लिए अच्छी खबर लेकर आए हैं. ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन-फ्लिपकार्ट पर बंपर सेल चल रही है. जिसमें एप्पल आईफोन भी शामिल है. इस सेल में आईफोन 13, आईफोन 14 और आईफोन 15 जैसे लेटेस्ट मॉडल्स शामिल हैं. तो चलिए जानते हैं कि किस मॉडल पर आपको कितना डिस्काउंट मिलने वाला है.
Apple iphone 15
आईफोन 15 हर कोई खरीदना चाहता है. एप्पल में A14 बायोनिक चिपसेट लगा हुआ है. इसमें 8GB की रैम का सपोर्ट, 6.1 इंच का डिस्पले और डुअल कैमरा सेटअप भी मिल रहा है. फोन में 12MP + 12MP के डुअल कैमरा सेटअप भी मिला है. 128 जीबी वेरिएंट अमेजन पर 9 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 73,100 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा क्रेडिट कार्ड पेमेंट से 4 हजार तक के डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं. आईफोन 15 में 4200mAh की बैटरी के साथ आपको लंबा बैकअप मिलेगा.
Apple iphone 14
सबसे पहले हम एप्पल के आईफोन 14 की बात करते हैं. आईफोन 14 में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले के साथ आपको में 5-कोर GPU भी मिल रहा है. आईफोन 14 A15 बायोनिक चिपसेट से जुड़ा हुआ है. वहीं अगर हम बैटरी की बात करें तो इसमें 3279 mAh का बैकअप मिल रहा है. कैमरे की बात करें तो इसके रियर में 12 MP + 12 MP के दो कैमरे दिए हुए हैं. वहीं फ्रंट कैमरा12 MP का हैं. अगर हम इसकी किमत की बात करें तो आईफोन 14 के 128 जीबी वेरिएंट पर आपको 21 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है. जिसके बाद 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 62,800 रुपये है. आप सलेक्टेड बैंक के क्रेडिट कार्ड का यूज करके 3 हजार तक का डिस्काउंट भी हासिल कर सकते हैं. Apple iphone 14 में आपको 5 कलर ऑप्शन मिलेगें.
Apple iphone 13
आईफोन 13 भी इस सेल में शामिल है. इसके फीचर की बात करें तो इसमे आपको 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.10-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा. इगर हम प्रोसेसर की बात करें तो इसमें हेक्सा-कोर ऐप्पल ए15 बायोनिक प्रोसेसर के साथ आता है. बैटरी की बात करें तो इसमें 3095 एमएएच का बैकअप मिल रहा है. इसमें वायरलेस चार्जिंग, और प्रॉपराइट्री फास्ट चार्जिंग भी मिल रही है. इसमें आपको 4 कलर ऑप्शंस में मिल रहा है. बाजार में इसकी ओरिजनल कीमत 59,900 रुपये है. लेकिन 11 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ फ्लिपकार्ट पर 128 जीबी वेरिएंट 52,999 रुपये में मिल रहा है. फ्लिपकार्ट पर आप एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं. इसके फ्लिपकार्ट पर अपनी फर्स्ट यूपीआई ट्राजेक्शन से आप 50 प्रतिशत तक के डिस्काउंट पा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
जिस स्कैमर ने की 11 लाख रुपये की ठगी, उसी से प्यार कर बैठी महिला, जब खुला राज तो…
Published at : 17 Jun 2024 11:05 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन में जा घुसी मालगाड़ी, हादसे के बाद बोगी का हो गया ऐसा हाल; देखिए VIDEO
कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी में भीषण टक्कर पर ममता बनर्जी क्या कुछ बोलीं, जानें
सुपर 8 के लिए बारबाडोस पहुंची टीम इंडिया, अफगानिस्तान से होगा मुकाबला
आखिर बकरीद पर कुर्बानी वाले बकरों के क्यों गिने जाते हैं दांत? वजह जान रह जाएंगे हैरान
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
उमेश चतुर्वेदी, वरिष्ठ पत्रकारCommentator