टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Thu, 02 May 2024 10:40 AM IST
Instagram के इस एल्गोरिद्म के बदलाव के बाद वास्तविक और मूल कंटेंट क्रिएटर्स को अच्छी इंगेजमेंट मिलेगी। नया एल्गोरिद्म ऑरिजनल कंटेंट को प्रमोट करेगा। ऐसे में यदि आप भी किसी के कंटेंट को कॉपी नहीं करते हैं, खुद का कंटेंट बनाते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है।
Instagram new algorithm – फोटो : Instagram
विस्तार
मेटा के स्वामित्व वाले फोटो शेयर एप Instagram पर आज अरबों क्रिएटर्स हैं जो हर दिन तमाम तरह के कंटेंट बना रहे हैं। वैसे तो Instagram एक फोटो शेयरिंग एप है लेकिन Reels की लॉन्चिंग के बाद यह एक शॉर्ट वीडियो एप बनकर रह गया है। आज इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा आपको रील्स ही दिखेंगे।
Instagram पर एक बहुत ही पुरानी दिक्कत है कि वास्तविक कंटेंट क्रिएटर्स को उतना फायदा नहीं होता जितना कंटेंट को कॉपी करने वालों को होता है। इस समस्या का मेटा ने अब एक समाधान निकाला है। मेटा ने कहा है कि Instagram का एल्गोरिद्म बदल दिया गया है।
Instagram के इस एल्गोरिद्म के बदलाव के बाद वास्तविक और मूल कंटेंट क्रिएटर्स को अच्छी इंगेजमेंट मिलेगी। नया एल्गोरिद्म ऑरिजनल कंटेंट को प्रमोट करेगा। ऐसे में यदि आप भी किसी के कंटेंट को कॉपी नहीं करते हैं, खुद का कंटेंट बनाते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है।
मौजूदा समय में Instagram पर रीपोस्ट किए गए कंटेंट को अधिक इंगेजमेंट मिलती है जिससे कंटेंट के ऑरिजनल क्रिएटर को नुकसान होता है। नया एल्गोरिद्म इसे बदलने वाला है। भले ही किसी के फॉलोअर्स अधिक ही क्यों ना हों, उससे फर्क नहीं पड़ेगा। ऑरिजनल कंटेंट को पहले के मुकाबले बेहतर इंगेजमेंट मिलेगी।
Instagram ने अपने इस एल्गोरिद्म के बारे में ब्लॉग के जरिए जानकारी दी है। इंस्टाग्राम ने कहा है कि नए एल्गोरिद्म से सभी क्रिएटर्स का फायदा होगा और सभी को बराबर मौका मिलेगा। रिक्मेंडेशन में भी अब ऑरिजनल कंटेंट को प्रमोट किया जाएगा।
अभी तक रील्स फॉलोअर्स की संख्या और इंगेजमेंट के आधार पर रैंक करता था लेकिन नए एल्गोरिद्म के बाद ऐसा नहीं होगा। फॉलोअर्स और इंगेजमेंट कोई मायने नहीं रखेगी। यदि आपका कंटेंट ऑरिजनल है तो आपको रीच और इंगेजमेंट निश्चित तौर पर मिलेगी।