होमन्यूज़इंडियाIndian Railway: रेल यात्रियों को इस साल मिलेंगी ये 5 सौगातें, जनरल से लेकर फर्स्ट क्लास तक, सबको होगा फायदा
Indian Railway: रेल यात्रियों को इस साल मिलेंगी ये 5 सौगातें, जनरल से लेकर फर्स्ट क्लास तक, सबको होगा फायदा
Indian Railway: रेलवे देश में रेल यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए कई बड़े कदम उठा रही है. हाल ही में दो रूटों पर अमृत भारत ट्रेनें चलाई गईं. इसके अलावा 2026 तक देश को पहली बुलेट ट्रेन मिल सकती है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 06 May 2024 10:09 AM (IST)
भारतीय रेलवे ( Image Source :ABP LIVE AI ) ( Image Source :ABP AI )
मोदी सरकार रेल यात्रियों को इस साल बड़ी सौगातें देने की तैयारी में है. रेलवे की इस साल 5 ऐसे बड़े बदलाव की तैयारी है, जिससे यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलेंगी. रेलवे के इस कदम का फायदा सामान्य से लेकर फर्स्ट AC तक सफर करने वाले सभी यात्रियों को मिलेगा.
1- अमृत भारत: रेलवे ने वंदे भारत की स्लीपर ट्रेन अमृत भारत का संचालन शुरू कर दिया है. अभी अमृत भारत ट्रेनें दरभंगा से अयोध्या होते हुए दिल्ली तक और दूसरी अमृत भारत मालदा टाउन से बेंगलुरु तक चलाई जा रही है. रेलवे की तैयारी जल्द और रूट पर अमृत भारत चलाने की है. इन ट्रेनों में यात्रियों को लग्जरी ट्रेनों जैसी सुविधा उपलब्ध है.
2- 500 स्टेशनों का हो रहा कायाकल्प: रेलवे ने देशभर के 500 स्टेशनों पर रिडेवलपमेंट का काम शुरू किया है. 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्टेशन रिडेवलपमेंट योजना में शामिल किए गए हैं. इन स्टेशनों पर रूफ प्लाजा, बच्चों के खेलने की जगह, कियोस्क, लिफ्ट, वेटिंग रूम, फूड कोर्ट जैसी सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी. इन स्टेशनों की डिजाइन भारतीय विरासत को देखकर बनाया जा रहा हैय
3- एफिल टॉवर से ऊंचा रेलवे ब्रिज बनकर तैयार: भारतीय रेलवे जम्मू-कश्मीर में दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल बना रही है, जिसका नाम चिनाब ब्रिज है. पुल का निर्माण अपने आखिरी चरण में है. ये पुल इस साल खुल जाएगा, जिसके बाद लोग बादलों के बीच ट्रेन से यहां से सफर कर पाएंगे. चिनाब नदी पर पुल को नदी तल से 359 मीटर की ऊंचाई पर बनाया गया है. ये पुल पेरिस के एफिल टावर से 35 मीटर ऊंचा है. इसके जरिए जम्मू-कश्मीर रेल के जरिए देश के बाकी के हिस्सों से जुड़ जाएगा.
4- वंदे भारत मेट्रो भी तैयार: वंदेभारत मेट्रो भी तैयार हो चुकी है. इसका ट्रायल जल्द शुरू किया जाएगा. यह ट्रेन बड़े शहरों में 100 से 200 किलोमीटर की दूरी के आसपास के शहरों के बीच चलाई जाएगी. रेलवे इस दिशा में तेजी से काम कर रहा है.
5- इसके अलावा रेलवे ने पहली लंबी दूरी की लग्जरी ट्रेन भी तैयार कर ली है. इस ट्रेन की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. जल्द इसका ट्रायल होगा. यह लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के सफर को सुविधाजनक बनाएगी.
Published at : 06 May 2024 10:03 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
बॉल समझ उठा लिया बम, धमाके में 1 बच्चे की मौत-3 जख्मी, पश्चिम बंगाल के हुगली में बड़ा हादसा
नाइजर में अमेरिका-रूस के बीच छिड़ी जंग: इस्लामिक देश में US आर्मी को खदेड़ने के लिए क्यों पहुंची पुतिन की स्पेशल फोर्स?
क्या हार्ट मरीज सुबह खाली पेट गर्म पानी पी सकते हैं? जानें क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट?
हेमंत सोरेन ने जेल में बदल लिया लुक, पत्नी, माता-पिता के साथ तस्वीरें आई सामने
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अनिल चमड़ियाJournalist