होमन्यूज़इंडियाIndian Army: कश्मीर में फिर पकड़ी गई PAK की ‘काली करतूत’, सेना के हत्थे चढ़ा दहशत फैलाने आया हिजबुल आतंकी
Indian Army: कश्मीर में फिर पकड़ी गई PAK की ‘काली करतूत’, सेना के हत्थे चढ़ा दहशत फैलाने आया हिजबुल आतंकी
Hizb-ul-Mujahideen Terrorist Arrested: पाकिस्तान की तरफ से अक्सर ही आतंकियों को भारत में भेजा जाता रहा है, ताकि वह यहां पर आतंक फैला सकें. हालांकि, सेना की मुस्तैदी उसके इरादों पर पानी फेरती रही है.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: Anwar Ansari | Updated at : 01 Aug 2024 09:09 AM (IST)
हिजबुल आतंकी मोहम्मद खलील
Indian Army Arrested Terrorist: भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले से हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी को गिरफ्तार किया है. सेना की राष्ट्रीय राइफल की रोमियो फोर्स ने पुंछ के मागनेर से मोहम्मद खलील नाम के आतंकी को गिरफ्तार किया है. खलील के संबंध प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन से हैं. सेना ने उसे 30 जुलाई को गिरफ्तार किया था, अब आतंकी तस्वीर और उसके पास से बरामद हुए हथियारों की तस्वीरों को रिलीज किया गया है.
रोमियो फोर्स की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया कि हिजबुल आतंकी मोहम्मद खलील से पुलिस कस्टडी में पूछताछ चल रही है. इस मामले में जांच भी चल रही है, ताकि आगे और भी ज्यादा जानकारी जुटाई जा सके. रोमियो फोर्स ने बताया कि आतंकी के पास से एक विदेशी पिस्तौल भी बरामद हुई है. साथ ही उसके पास से एक पाकिस्तानी वाट्सऐप नंबर भी मिला है, जिस पर पड़ोसी मुल्क में बैठे आतंकी हैंडलर्स उसे दहशत फैलाने का टास्क सौंप रहे थे.
Jammu & Kashmir | Hizb-ul-Mujahideen(HM) Terrorist associate Mohd Khalil was apprehended by the Romeo Force of Rashtriya Rifle in Magnar, Poonch on July 30. The individual is in police custody and an investigation for further leads is in progress. One foreign pistol has been… https://t.co/6GYgLyiSnw pic.twitter.com/XOxBlqBDjH
— ANI (@ANI) August 1, 2024
हिजबुल आतंकियों को सीमा पार करवाता था आतंकी खलील
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आतंकी खलील उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले का रहने वाला है. पुंछ, राजौरी, किश्तवाड़ और डोडा में एक आतंक निरोधी अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान सेना को खलील के बारे में पता चला और उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. मोहम्मद खलील हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकियों को को सीमा पार घुसपैठ कराता था और दहशत फैलाने में मदद करता था. वह पाकिस्तानी हैंडलर्स के इशारे पर भारत में दाखिल होने वाले आतंकियों को रास्ता बताने का काम भी करता था.
दरअसल, पिछले कुछ हफ्तों में जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमले देखने को मिले हैं, जिसमें भारतीय सेना के जवानों की शहादत हुई है. इसके बाद से ही सेना लगातार घाटी में आतंकियों की तलाशी अभियान चला रही है. कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया है. 30 जुलाई को राजौरी जिले में गैरकानूनी गतिविधियों में कथित रूप से शामिल एक व्यक्ति को सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया गया है.
यह भी पढ़ें: PAK की नापाक करतूत, LOC से कश्मीर में घुसपैठ कर रहे थे दो पाकिस्तानी आतंकी, सेना ने किया ढेर
Published at : 01 Aug 2024 09:09 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
नई संसद में भरा पानी, कांग्रेस ने दिया नोटिस
हमास चीफ की मौत के बाद क्यों दुनियाभर में डर का माहौल, युद्ध का खतरा हुआ गहरा, 8 पॉइंट में समझें
पिता की दबंगों ने की हत्या, तो बेटे ने लिया IPS बनकर दोषियों को सजा दिलाने का संकल्प
यूपीएससी ने जारी किया सीडीएस I परीक्षा का रिजल्ट, अब है अगले राउंड की बारी
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार