Friday, November 29, 2024
Friday, November 29, 2024
Home इंडिया India Population Report: भारत में घटी हिंदुओं की आबादी, 65 साल में कितनी बढ़ी मुस्लिमों की जनसंख्या, जानें बाकी धर्मों का क्या है हाल

India Population Report: भारत में घटी हिंदुओं की आबादी, 65 साल में कितनी बढ़ी मुस्लिमों की जनसंख्या, जानें बाकी धर्मों का क्या है हाल

by
0 comment

होमन्यूज़इंडियाIndia Population Report: भारत में घटी हिंदुओं की आबादी, 65 साल में कितनी बढ़ी मुस्लिमों की जनसंख्या, जानें बाकी धर्मों का क्या है हाल

India Population Report: भारत में घटी हिंदुओं की आबादी, 65 साल में कितनी बढ़ी मुस्लिमों की जनसंख्या, जानें बाकी धर्मों का क्या है हाल

India Religious Population Report: भारत में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध समेत कई धर्मों के लोग रहते हैं. आजादी के बाद कुछ धर्मों की आबादी तेजी से बढ़ी है, जबकि कुछ की कम हुई है.

By : एबीपी लाइव डेस्क | Updated at : 09 May 2024 11:10 AM (IST)

India Hindu Population: देश में पिछले 65 साल में हिंदुओं की आबादी 8% कम हो गई है, जबकि इस दौरान मुस्लिम आबादी 9.84% से बढ़कर 14.09% हो गई. प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है. ‘धार्मिक अल्पसंख्यकों की हिस्सेदारी का देशभर में विश्लेषण’ नाम से पब्लिश रिपोर्ट में बताया गया है कि पारसी और जैन समुदाय को छोड़ दें तो भारत के सभी धार्मिक अल्पसंख्यकों की आबादी में कुल 6.58% का इजाफा हुआ है.

देश की आजादी के बाद से 1950 से 2015 के बीच हिंदुओं की आबादी कम हुई है. बहुसंख्यक हिंदुओं की आबादी 1950 और 2015 के बीच 7.82% घट गई है. जहां मुस्लिमों की आबादी में ऑवरऑल 43.15% का इजाफा देखने को मिला है. इस तरह मुस्लिमों की 1950 में 9.84% रही आबादी 14.09% पर पहुंच गई है. वहीं, ईसाई धर्म के लोगों की आबादी की हिस्सेदारी 2.24% से बढ़कर 2.36% हुई है. ठीक ऐसे ही सिख समुदाय की आबादी 1.24% से बढ़कर 1.85% हो गई है. 

65 सालों में किस धर्म के कितने लोगों की आबादी बढ़ी-घटी?

रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में हिंदू आबादी 1950 में 84.68% थी, जो 2015 तक घटकर 78.06% हो गई. इस दौरान मुस्लिम आबादी का हिस्सा 1950 में 9.84% से बढ़कर 2015 में 14.09% हो गया. आजादी के तीन साल बाद ईसाई समुदाय की देश में आबादी 2.24% थी, जो 2015 में बढ़कर 2.36% हो गई. 1950 में सिख समुदाय के लोगों की संख्या देश में 1.24% थी, जिसमें इजाफा देखने को मिला और 2015 तक वे 1.85% हो गए. 

इस दौरान बौद्ध धर्म के अनुयायियों की संख्या भी बढ़ी है. बौद्ध आबादी की हिस्सेदारी में 1950 में 0.05% से 2015 आते-आते 0.81% की उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिली. इस दौरान जैन समुदाय की हिस्सेदारी 0.45% से घटकर 0.36% हुई, जबकि पारसी आबादी 0.03% से घटकर 0.004% रह गई.

देश की धार्मिक आबादी पर रिपोर्ट किसने तैयार की है?

पीएम की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) की रिपोर्ट में देश की धार्मिक आबादी की जानकारी दी गई है. इस रिपोर्ट को ईएसी-पीएम की सदस्य शमिका रवि, ईएसी-पीएम के कंसल्टेंट अपूर्व कुमार मिश्रा और ईएसी-पीएम के प्रोफेशनल अब्राहम जोस ने तैयार किया है. रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि देश में समाजिक विविधता को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल वातावरण मिल रहा है. 

शमिका रवि ने अपने पेपर में कहा है कि उदाहरण के तौर पर भारत उन कुछ देशों में से एक है जहां अल्पसंख्यकों की कानूनी परिभाषा है. उनके लिए संवैधानिक रूप से संरक्षित अधिकार प्रदान है. इन प्रगतिशील नीतियों और समावेशी संस्थानों के परिणाम भारत के भीतर अल्पसंख्यक आबादी की बढ़ती संख्या के रूप में दिखाई देते हैं.

पाकिस्तान समेत भारत के पड़ोसी देशों का क्या हाल है? 

रिपोर्ट में बताया गया है कि बहुसंख्यक आबादी में गिरावट के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. पहला नंबर म्यांमार का है, जहां बहुसंख्यक आबादी में पिछले 65 वर्षों में 10% की गिरावट देखी गई है. भारतीय उपमहाद्वीप को लेकर कहा गया है कि मालदीव इकलौता ऐसा मुस्लिम बहुसंख्यक देश है, जहां मुस्लिमों की आबादी में गिरावट हुई है. मालदीव में बहुसंख्यक समूह की हिस्सेदारी में 1.47% की गिरावट आई. 

वहीं, बांग्लादेश में बहुसंख्यक धार्मिक समूह की हिस्सेदारी में 18% की वृद्धि हुई, जो भारतीय उपमहाद्वीप में सबसे बड़ी वृद्धि है. बांग्लादेश में मुस्लिम समुदाय बहुसंख्यक है. अगर पाकिस्तान की बात करें तो पाकिस्तान में बहुसंख्यक धार्मिक संप्रदाय की हिस्सेदारी में 3.75% की वृद्धि और 10% की कुल मुस्लिम आबादी में वृद्धि देखी गई.

यह भी पढ़ें: दुनिया के तीन देशों में बहुसंख्‍यक हैं हिंदू, भारत के पड़ोसी इस देश में तो 81 फीसदी हैं हिंदू

Published at : 09 May 2024 11:10 AM (IST)

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi

ट्रेडिंग न्यूज

टॉप हेडलाइंस

निज्जर के मामले पर रूस का बड़ा बयान, अमेरिका को धो दिया, भारत को लेकर जो कहा उससे ट्रूडो की बंद होगी बोलती

निज्जर के मामले पर रूस का बड़ा बयान, अमेरिका को धो दिया, भारत को लेकर जो कहा उससे ट्रूडो की बंद होगी बोलती

Sam Pitroda Remarks: पित्रोदा के नस्लीय बयान पर गिरिराज सिंह बोले, राहुल-सोनिया गांधी मांगें माफी, ये देश से भागने वाले हैं?

पित्रोदा के नस्लीय बयान पर गिरिराज सिंह बोले, राहुल-सोनिया गांधी मांगें माफी, ये देश से भागने वाले हैं?

आधी से ज्यादा बीमारियों का कारण है खराब खानपान, ICMR ने बताया कैसी होनी चाहिए पूरे दिन की थाली

आधी से ज्यादा बीमारियों का कारण है खराब खानपान, ICMR ने बताया कैसी होनी चाहिए पूरे दिन की थाली

मुसलमानों से लोकसभा चुनाव की वोटिंग के वक्त अपील और सलाह का मतलब सिर्फ सियासी

मुसलमानों से लोकसभा चुनाव की वोटिंग के वक्त अपील और सलाह का मतलब सिर्फ सियासी

ABP Hindi News

for smartphones
and tablets

ABP APP ABP APP

वीडियोज

UP के चंदौली में जहरीली गैस ने ली 4 लोगों की जान | Breaking NewsElection Rally 2024: अदाणी-अंबानी के नाम पर मोदी और राहुल की जुबानी जंग हुई तेज | ABP NewsLok Sabha Election के लिए आज पवन सिंह, विक्रमादित्य समेत कई बड़े नेता भरेंगे नामांकन | Breaking NewsAkash Anand पर कार्रवाई को लेकर Akhilesh ने Mayawati पर कसा तंज..BSP ने किया पलटवार | Breaking News

फोटो गैलरी

ट्रेडिंग ओपीनियन

अनिल चमड़िया

अनिल चमड़ियाJournalist

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.