होमन्यूज़इंडियाIndia Myanmar Border: 510 किलोमीटर लंबे बॉर्डर पर न बिछाई जाए तार… इस राज्य के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से कर ली है बात
India Myanmar Border: 510 किलोमीटर लंबे बॉर्डर पर न बिछाई जाए तार… इस राज्य के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से कर ली है बात
India Myanmar Border: म्यांमार के 34,000 से अधिक लोग वर्तमान में राज्य के विभिन्न हिस्सों में शरण ले रहे हैं. राज्य सरकार ने केंद्र के फैसले के खिलाफ विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित किया था.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 09 May 2024 04:38 PM (IST)
भारत-म्यांमार बॉर्डर ( Image Source :ABP LIVE AI )
India Myanmar Border in Mizoram: मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने भरोसा जताया है कि उनके राज्य से होकर गुजरने वाली 510 किलोमीटर लंबी भारत-म्यांमार सीमा पर बाड़ नहीं लगाया जाएगा. सीएम ने यह बयान आइजोल में जो रीयूनिफिकेशन ऑर्गनाइजेशन (ZORO) के नेताओं के साथ बैठक के दौरान दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें उम्मीद है कि केंद्र सरकार म्यांमार के साथ फ्री मूवमेंट रिजीम (FMR) को कायम रखना जारी रखेगी, जिससे सीमा पार बातचीत आसान हो जाएगी.
‘पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से हो गई बात’
इंडिया टूडे नॉर्थ ईस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के सीएम लालदुहोमा इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ चर्चा की और यथास्थिति बनाए रखने का अनुरोध किया है.
आइजोल स्थित जो पुनर्मिलन संगठन एक मिजो ग्रुप है, जो एक प्रशासनिक इकाई के तहत भारत, बांग्लादेश और म्यांमार की सभी चिन-कुकी-मिजो-जोमी जनजातियों के एकीकरण की मांग करता है. इस संगठन की ओर से कहा गया कि वह जोखावथर और वाफई में शांतिपूर्ण रैलियां निकालेगा. जोरो संगठन ने बताया कि वे भारत-म्यांमार सीमा पर बाड़ लगाने और एफएमआर को समाप्त करने के केंद्र के फैसले के विरोध में 16 मई 2024 को बॉर्डर पर प्रदर्शन करेंगे.
मिजोरम में शरण लिए हैं म्यांमार के कई लोग
म्यांमार के राज्य चिन के साथ मिजोरम 510 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है और मिजोस चिन के साथ जातीय संबंध शेयर करता है. राज्य गृह विभाग के अनुसार, म्यांमार के 34,000 से अधिक लोग वर्तमान में मिजोरम के विभिन्न हिस्सों में शरण ले रहे हैं. फरवरी 2021 में म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के बाद वहां चिन राज्य के लोग अपना घर छोड़कर भाग गए थे.
केंद्र के फैसले के विरोध में मिजोरम सरकार
केंद्र सरकार ने जब भारत-म्यांमार के बॉर्डर पर फैंसिंग करने का फैसला किया था, तब मिजोरम सरकार, नागरिक समाज संगठनों और छात्र संगठनों ने इसका विरोध किया था. उनका मानना है कि इससे दोनों देशों के जातीय समुदायों के बीच संपर्क प्रभावित होंगे. मिजोरम विधानसभा ने 28 फरवरी को भारत-म्यांमार सीमा पर तार लगाने और एफएमआर को खत्म करने के केंद्र के फैसले के विरोध में एक प्रस्ताव पारित किया था.
ये भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: भारत जैसे बड़े लोकतंत्र में कैसे हो रहे चुनाव? देखने पहुंचा श्रीलंका और फिलीपींस का डेलिगेशन
Published at : 09 May 2024 04:38 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘…तो हिंदुओं के लिए नहीं बचेगा कोई देश’, मुस्लिमों की जनसंख्या में इजाफे पर BJP ने पूछा कांग्रेस से सवाल
सूरज पाल अम्मू ने बीजेपी से दिया इस्तीफा, चिट्ठी लिख पार्टी से नाराजगी की बताई वजह
जानें कौन हैं मेट गाला में 83 करोड़ का गाउन पहनकर पहुंचने वाली सुधा रेड्डी
NDA में अच्छी रैंक आने के बाद भी किया गया अयोग्य घोषित, फिर UPSC बना लक्ष्य…खास है ये कहानी
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
राजेश कुमार