हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाIndia China Relations: ‘सफलता के पीछे सेना, उसने…’, भारत-चीन में समझौते पर विदेश मंत्री एस जयशंकर
India China Relations: ‘सफलता के पीछे सेना, उसने…’, भारत-चीन में समझौते पर विदेश मंत्री एस जयशंकर
S Jaishankar on India China Relations: विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गश्त करने के लिए चीन और भारत में हुए समझौते के लिए सैन्य और कुशल कूटनीति को श्रेय दिया है.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: Nidhi Vinodiya | Updated at : 26 Oct 2024 09:34 PM (IST)
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर. (फाइल)
S Jaishankar on India China Breakthrough: भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गश्त को लेकर हुए ताजा समझौते पर विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने सैन्य और कुशल कूटनीति को श्रेय दिया है. शनिवार (26 अक्टूबर, 2024) को महाराष्ट्र के पुणे में स्टूडेंट्स से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “संबंधों के सामान्य होने में अभी भी थोड़ी देर है. स्वाभाविक रूप से विश्वास और साथ मिलकर काम करने की इच्छा को फिर से बनाने में समय लगेगा.”
रूस के कजान में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की द्विपक्षीय बैठक को लेकर एस जयशंकर ने कहा, “यह निर्णय लिया गया था कि दोनों देशों के विदेश मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मिलेंगे और देखेंगे कि आगे कैसे बढ़ना है. अगर आज हम उस मुकाम पर पहुंचे हैं, जहां हम हैं तो इसका एक कारण हमारी ओर से अपनी बात पर अडिग रहने और उसके लिए किए गए दृढ़ प्रयास हैं. सेना देश की रक्षा के लिए बहुत ही अकल्पनीय परिस्थितियों में (एलएसी पर) मौजूद थी. सेना ने काम किया और कूटनीति ने अपना काम किया है.”
सेना को तैनात करने के लिए बना रहे सक्षम
विदेश मंत्री ने कहा, “आज भारत 10 साल पहले की तुलना में सालाना पांच गुना अधिक संसाधन लगा रहा है, जिसके परिणाम दिख रहे हैं. हालांकि, साल 2020 से सीमा की स्थिति बहुत अशांत रही है और सितंबर 2020 से भारत चीन के साथ समाधान खोजने के तरीके पर बातचीत कर रहा था. सबसे जरूरी बात यह थी कि सैनिकों को पीछे हटाना था क्योंकि वे एक-दूसरे के बहुत करीब थे और वहां कुछ भी हो सकता था. इसके बाद दोनों तरफ से सैनिकों की संख्या बढ़ने के कारण तनाव कम हुआ.”
गश्त को रोका जा रहा था – एस जयशंकर
डॉ एस जयशंकर ने बताया, “एक बड़ा मुद्दा यह है कि आप सीमा का प्रबंधन कैसे करते हैं और सीमा समझौते पर बातचीत कैसे करते हैं. अभी जो कुछ भी हो रहा है वह पहला पार्ट है, जो कि पीछे हटना है. भारत और चीन 2020 के बाद कुछ जगहों पर इस बात पर सहमत हुए कि सैनिक अपने ठिकानों पर कैसे लौटेंगे पर एक महत्वपूर्ण हिस्सा गश्त से संबंधित था. गश्त को रोका जा रहा था और हम पिछले दो सालों से इसी पर बातचीत करने की कोशिश कर रहे थे. ऐसे में 21 अक्टूबर को जो हुआ वह यह था कि उन विशेष क्षेत्रों देपसांग और डेमचोक में हम इस बात पर सहमत हुए कि गश्त फिर से शुरू होगी जैसे पहले होती थी.”
21 अक्टूबर, 2024 को विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने ऐलान किया था कि पिछले कई हफ्तों से चल रही चर्चाओं के बाद दोनों देश एलएसी पर गश्त व्यवस्था को लेकर एक समझौते पर पहुंचे हैं, जिसके बाद सैनिकों की वापसी हुई और अंततः जून 2020 में गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बाद क्षेत्र में पनपे मुद्दों का हल हो रहा है. ‘एनडीटीवी’ की वर्ल्ड समिट में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा था कि यह समझौता, उस शांति और सौहार्द का आधार तैयार करता है, जो सीमावर्ती क्षेत्रों में होना चाहिए और जो 2020 से पहले मौजूद भी था.
यह भी पढ़ें – Iran Israel Conflict: इजरायल-ईरान तनाव पर इंडिया ने जताई चिंताः पश्चिम एशिया का जिक्र कर कहा- जंग से तो…
Published at : 26 Oct 2024 09:30 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
इजरायल ने तोड़ा इंटरनेशन लॉ- स्ट्राइक पर ईरान ने कहा, US राष्ट्रपति बोले- उम्मीद है कि यह इस सब का है अंत!
आने वाले वक्त में क्या होगा मूवी थिएटर्स का, क्या ओटीटी खत्म कर देगा सब कुछ?
राज ठाकरे की पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की एक और सूची, 15 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान
आसमान छू रहीं प्रॉपर्टी की कीमतें, क्या अब मार्केट क्रैश की लटक रही तलवार
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
आनंद कुमार