होमन्यूज़इंडियाIndia China Conflict: LAC पर चीन ने की हरकत तो भारत देगा मुंहतोड़ जवाब! सेना कर रही ये बड़ा बदलाव
India China Conflict: LAC पर चीन ने की हरकत तो भारत देगा मुंहतोड़ जवाब! सेना कर रही ये बड़ा बदलाव
India Developing Airbase On LAC: डोकलाम में चीन की हरकत के बाद से भारत ने सख्त रवैया अपनाया हुआ है. चीन की हर चाल को मात देने के लिए भारत पूरी तैयारी कर रहा है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 22 Jun 2024 07:05 PM (IST)
चीन को जवाब देने की तैयारी (फाइल फोटो) ( Image Source :PTI )
India China Relations: भारतीय सेना चालबाज चीन को हर मोर्चे पर मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी में है. लद्दाख में एयर बेस पर नया रनवे बनाया जा रहा है. ये वही क्षेत्र है जहां पर पिछले कुछ सालों से भारत और चीन की सेना के बीच टकराव देखने को मिला है. चीन ने हाल ही में हॉटन एयर बेस पर दूसरा रनवे बनाकर भारत को चुनौती देने की कोशिश की थी. भारत के इस कदम को चीन को जवाब के तौर पर देखा जा रहा है. इतना ही नहीं सेना पूर्वी लद्दाख में नई डिवीजन तैनात करने की योजना बना रही है.
अप्रैल 2024 में सैटेलाइन तस्वीरें सामने आईं थीं, उनसे पता चला कि चीन बड़े पैमाने पर सामरिक तैयारियां कर रहा है. हॉटन एयरबेस पर एक रनवे होने के बाद भी चीन ने दूसरा रनवे बनाया. इसी चीज को देखते हुए भारत ने भी लद्दाख के लेह एयर बेस पर भी नया रनवे बनाने का फैसला किया. चाइना पावर प्रोजेक्ट के मुताबिक, चीन डोकलाम गतिरोध के बाद तिब्बत और शिनजियांग में लगभग 31 हवाई अड्डों और हेलीपोर्ट्स को विकसित कर रहा है.
10 हजार फीट की ऊंचाई पर दो रनवे वाला एयरबेस
जब कड़ाके की ठंड पड़ती है तो इलाके के सभी रास्ते बंद हो जाते हैं, तब यही एयरबेस सैनिकों और जरूरी सामान को लाने और ले जाने का जरिया बनता है. 10 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित ये एयर बेस देश का पहला ऐसा एयर बेस होगा जहां पर दो रनवे होंगे. पहला रनवे 2752 मीटर लंबा है जबकि बन रहा दूसरा रनवे 2 हजार मीटर लंबा होगा. खास बात ये है कि इसी एयर बेस पर राफेल, मिग-29, सुखोई-30 और अपाचे हेलीकॉप्टर तैनात कर रखे हैं.
चीन को मात देने के लिए भारत और क्या-क्या कर रहा बदलाव
इसके अलावा, भारत ने चबुआ एयर बेस पर नए रडार लगाए हैं. इससे सेना को हवाई खतरों का पता लगाने और उन्हें ट्रैक करने में मदद मिलती है. साथ ही पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में स्थित बागडोगरा एयर बेस को भी अपग्रेड करने का काम भी चल रहा है. वहीं, लद्दाख के न्योमा एयर बेस को भी डेवलप किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: जमीन में छिपे दुश्मनों को चुटकियों में कर सकता है तबाह, अमेरिका बना रहा बंकर ब्लास्टर, जानें कितना घातक है GBU-72
Published at : 22 Jun 2024 07:05 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
एक कॉल पर बुक कर सकते थे रेस्टोरेंट का पूरा फ्लोर, फिर भी लाइन में खड़े हुए CJI चंद्रचूड़, सहकर्मी ने सुनाया किस्सा
‘कांग्रेस को आत्ममंथन करना चाहिए कि…’, किरण चौधरी के बीजेपी में जाने पर बोले रणदीप सुरजेवाला
जमीन विवाद में सिंगर लकी अली ने महिला IAS से लिया पंगा, दर्ज कराई शिकायत
नीट मामले में केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन! बनाई हाई लेवल कमिटी, दो महीने में सौंपेगी रिपोर्ट
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
शशांक शेखर झा, एडवोकेटAdvocate