हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाIndia Canada Row: कनाडा से विवाद पर आया ब्रिटेन का बयान, भारत को दी ये सलाह
India Canada Row: कनाडा से विवाद पर आया ब्रिटेन का बयान, भारत को दी ये सलाह
India Canada Row: ब्रिटेन सरकार की तरफ से कहा गया कि वह कनाडा की सरकार के संपर्क में हैं. ब्रिटेन ने कहा कि कनाडा की कानूनी प्रक्रिया में भारत सरकार का सहयोग अगला सही कदम है.
By : पीटीआई- भाषा | Updated at : 16 Oct 2024 05:26 PM (IST)
भारत-कनाडा विवाद पर ब्रिटेन का बयान (फाइल फोटो)
India Canada Row: ब्रिटेन ने भारत और कनाडा के बीच जारी राजनयिक विवाद के संदर्भ में बुधवार (16 अक्टूबर 2024) को कहा कि कनाडा की कानूनी प्रक्रिया के साथ भारत सरकार का सहयोग गंभीर घटनाक्रम पर अगला सही कदम है. विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने यहां एक बयान में कहा कि वह भारत सरकार से जुड़ी कनाडाई जांच को लेकर कनाडा के साझेदारों के संपर्क में है और उसने ओटावा की न्यायिक प्रणाली पर विश्वास जताया.
जस्टिन ट्रूडो के बयान को भारत ने बताया बेतुका
यह बयान तब आया है जब इससे पहले भारत ने कनाडा के छह राजनयिकों को निष्कासित कर दिया और कनाडा में अपने उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा को वापस बुला लिया. भारत ने इस सप्ताह की शुरुआत में कनाडा के आरोपों को बेतुका बताते हुए इन्हें जस्टिन ट्रूडो सरकार के राजनीतिक एजेंडे से जुड़ा बताया, जो वोट बैंक की राजनीति पर केंद्रित है.
यूके के पीएम ने ट्रूडो से की बात
एफसीडीओ के बयान से दो दिन पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने सोमवार को कनाडा के अपने समकक्ष जस्टिन ट्रूडो से फोन पर बातचीत की थी. ब्रिटेन और कनाडा फाइव आइज नामक एक गठबंधन का हिस्सा हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अमेरिका भी शामिल है.
एफसीडीओ के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम कनाडा में स्वतंत्र जांच में सामने आए गंभीर घटनाक्रम को लेकर अपने कनाडाई साझेदारों के संपर्क में हैं.’’ प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ब्रिटेन को कनाडा की न्यायिक प्रणाली पर पूरा भरोसा है. संप्रभुत्ता और कानून के शासन के लिए सम्मान आवश्यक है. कनाडा की कानूनी प्रक्रिया में भारत सरकार का सहयोग अगला सही कदम है.’’
निज्जर की हत्या को लेकर लगाया था आरोप
पिछले साल सितंबर में प्रधानमंत्री ट्रूडो का ओर से खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संभावित संलिप्तता के आरोपों के बाद भारत और कनाडा के बीच संबंधों में गंभीर तनाव पैदा हो गया है. भारत ने कनाडा में आपराधिक गिरोहों से भारतीय एजेंटों को जोड़ने के कनाडाई प्राधिकारियों के प्रयासों को दृढ़ता से खारिज किया है.
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत सरकार इन बेतुके आरोपों को सिरे से खारिज करती है और उन्हें ट्रूडो सरकार के राजनीतिक एजेंडे से जुड़ा बताती है, जो वोट बैंक की राजनीति पर केंद्रित है.’’ इसमें कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री ट्रूडो ने सितंबर 2023 में कुछ आरोप लगाए थे और कनाडा सरकार ने तब से हमारी ओर से कई अनुरोधों के बावजूद भारत सरकार के साथ सबूतों का एक अंश भी साझा नहीं किया है.’’
‘भारत को बदनाम करने की साजिश’
बयान में कहा गया, ‘‘इससे कोई संदेह नहीं रह जाता कि जांच के बहाने राजनीतिक लाभ के लिए यह भारत को बदनाम करने की जानबूझकर रची गई रणनीति है.’’ ब्रिटेन सरकार ने स्टॉर्मर और ट्रूडो के बीच फोन पर बातचीत के बाद एक बयान में कहा था, ‘‘उन्होंने कनाडा में आरोपों की जांच के संबंध में हाल के घटनाक्रम पर चर्चा की. दोनों ने कानून के शासन के महत्व पर सहमति व्यक्त की. वे जांच के निष्कर्ष पर पहुंचने तक करीबी संपर्क में रहने के लिए सहमत हुए.’’
ये भी पढ़ें : ‘कार्रवाई से कौन रोक रहा? नाम बताएं, हम अदालत में बुला लेंगे’, हरियाणा-पंजाब में पराली जलाने के मामले पर SC ने जताई नाराजगी
Published at : 16 Oct 2024 05:26 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
दिवाली पर किसानों को मोदी सरकार का बड़ा गिफ्ट, गेहूं-सरसों समेत इन 6 फसलों की बढ़ाई MSP
‘केजरीवाल भ्रष्टाचार कर ही नहीं सकता’, बीजेपी पर भड़के दिल्ली के पूर्व सीएम, कहा-अब चुनाव में…
कपिल शर्मा के शो में करवाचौथ पर होगी खूब हंसी-ठिठोली, ये हसीनाएं करेंगी धमाल
आंध्र प्रदेश सरकार ने घटाए शराब के दाम, जानें किस राज्य में है सबसे महंगी और सबसे सस्ती शराब
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अमिताभ ठाकुर, रिटायर्ड आईपीएसFormer IPS Officer