Independence Day 2024 Status: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोग सोशल मीडिया (Social Media) पर तरह-तरह के फोटोज और आजादी मुबारक जैसे वीडियोज शेयर करते हैं. इस खास मौके पर अपने सोशल मीडिया स्टेटस को स्पेशल बनाने का मौका मिलता है. अगर आप भी इस दिन की खुशी और देशभक्ति को अपने स्टेटस के माध्यम से व्यक्त करना चाहते हैं, तो इंटरनेट पर कई ऐसे वेबसाइट हैं, जहां से लेटेस्ट फोटो (Photo) और वीडियो (videos) का उपयोग किया जा सकता है. आइए जानते हैं कि कैसे आप स्वतंत्रता दिवस से संबंधित फोटो और वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं.
फोटोज़ डाउनलोड करने का तरीका
-कई ऐसे वेबसाइट्स हैं, जहां से आप फ्री इमेज ले सकते हैं. जैसे Pexels और Pixabay आदि. यहां पर आप Independence Day या Freedom से संबंधित फोटो सर्च करें और डाउनलोड करें.
-आप गूगल इमेज सर्च पर भी Independence Day 2024 images लिखकर सर्च कर सकते हैं और इमेज डाउनलोड कर सकते हैं. यह सुनिश्चित कर लें कि इमेज का कॉपीराइट इशू न हो.
-आप फोटो ऐप्स जैसे Canva, Adobe Spark जैसे ऐप्स पर भी स्वतंत्रता दिवस की थीम पर आधारित कस्टम फोटो बनाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
वीडियोज़ डाउनलोड करने का तरीका
–इंटरनेट पर आपको कई वीडियो स्ट्रीमिंग साइट्स जैसे यूट्यूब आदि मिल जाएंगी, जहां आप Independence Day 2024 videos सर्च कर सकते हैं और किसी विश्वसनीय वीडियो डाउनलोडर टूल्स से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
-कई ऐसी वीडियो एडीटिंग ऐप्स जैसे InShot या Kinemaster आदि हैं, जिस पर स्वतंत्रता दिवस की थीम पर वीडियो टेम्पलेट्स को आप खोजकर अपने लिए खुद वीडियो बनाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
Facebook से वीडियो और फोटो ऐसे करें डाउनलोड
वीडियो या फोटो को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले Facebook पर जाएं और उस वीडियो या फोटो को खोलें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं. अब वीडियो पर राइट-क्लिक करें. यहां आपको Save video as ऑप्शन मिलेगा. फोटो पर राइट-क्लिक करने से Save image as ऑप्शन मिलेगा. आप थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद से भी जैसे- Video Downloader for Facebook जैसे ऐप्स का उपयोग कर इन्हें फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आप वीडियो का लिंक कॉपी करें और ऐप में पेस्ट कर दें. फिर डाउनलोड ऑप्शन चुनें. फोटो और वीडियो डाउनलोड हो जाएगी.
WhatsApp से स्टेटस, फोटो और वीडियो ऐसे करें डाउनलोड
अगर आप एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अपने फोन के File Manager में जाएं और WhatsApp > Media > Statuses फोल्डर पर पहुंचें. अब यहां आपको सभी स्टेटस मिल जाएंगे. आप इन्हें कॉपी करें और दूसरी जगह सेव कर लें. इसके अलावा आप थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद से भी इन्हें सेव कर सकते हैं.
Instagram से स्टोरी, फोटो और वीडियो डाउनलोड करना
Instagram के जिस भी फोटो या वीडियो को डाउनलोड करना है उसके ऊपर क्लिक करें और उसका URL कॉपी करें. अब किसी भी इंस्टाग्राम डाउनलोडर वेबसाइट पर जाएं और URL पेस्ट कर दें. डाउनलोड का ऑप्शन क्लिक करें. आप InstaSaver या Video Downloader for Instagram जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. बस लिंक कॉपी कर ऐप में पेस्ट करना है.
इन बातों का रखें ध्यान-
-किसी भी कंटेंट को डाउनलोड करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि किसी की प्राइवेसी का उल्लंघन न हो.
-केवल विश्वसनीय और सेफ ऐप्स का ही उपयोग करें. ऐसा करने से आपका पर्सनल इंफॉरमेंशन सुरक्षित रहेगा.
Tags: 15 August, Independence day, Lifestyle
FIRST PUBLISHED :
August 14, 2024, 19:01 IST