Monday, January 13, 2025
Monday, January 13, 2025
Home IND W vs NZ W: विश्व चैंपियन न्यूजीलैंड को हराकर गदगद हुईं कप्तान मंधाना, गेंदबाजों की तारीफ में पढ़े कसीदे

IND W vs NZ W: विश्व चैंपियन न्यूजीलैंड को हराकर गदगद हुईं कप्तान मंधाना, गेंदबाजों की तारीफ में पढ़े कसीदे

by
0 comment

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद Published by: Mayank Tripathi Updated Thu, 24 Oct 2024 11:00 PM IST

पहले मैच में जीत के बाद मंधाना ने कहा- पिछले डेढ़ से दो महीने का समय कठिन रहा है इसलिए जीत के साथ शुरुआत करना अच्छा लगता है।

IND W vs NZ W: Captain Smriti Mandhana praised bowlers after defeating world champion New Zealand

भारत बनाम न्यूजीलैंड – फोटो : BCCI

विस्तार

Follow Us

भारतीय महिला टीम ने गुरुवार को टी20 विश्व कप विजेता न्यूजीलैंड को 59 रनों से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। इस मैच में जीत के बाद कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना ने खुशी जताई। उन्होंने गेंदबाजी और फील्डिंग के लिए किए गए जतन की तारीफ की। बता दें कि, भारत को हाल ही में टी20 विश्व कप में ग्रुप चरण से बाहर होना पड़ा था। वहीं, न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार खिताब जीता था। इस सीरीज के लिए दोनों टीमों ने वनडे विश्व कप की तैयारियां शुरू कर दी हैं। 

‘जीत के साथ शुरुआत करना अच्छा है’
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने 44.3 ओवर में 227 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 40.4 ओवर में 168 के स्कोर पर सिमट गई। पहले मैच में जीत के बाद मंधाना ने कहा- पिछले डेढ़ से दो महीने का समय कठिन रहा है इसलिए जीत के साथ शुरुआत करना अच्छा लगता है। अगर आप क्रिकेट में विश्वास नहीं रखते हैं तो आप सफल नहीं होंगे। मालूम हो कि, हरमनप्रीत को इस मैच के लिए चोट के कारण आराम दिया गया था। उनकी जगह मंधाना ने टीम का नेतृत्व किया।

कार्यवाहक कप्तान ने की टीम की तारीफ
मंधाना ने आगे कहा- हमारे बीच चर्चा थी कि हम खराब प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अगर हम अच्छी फील्डिंग करते हैं तो अच्छा रहेगा और 20-30 रन और जोड़ सकते हैं। साइमा ने सूजी का विकेट लेकर हमारे लिए लय बनाई। तेज गेंदबाज साइमा ने पदार्पण में 26 रन देकर दो विकेट झटके। उन्होंने कहा- मैं बहुत संयमित रही हूं, टीम अद्भुत है। ईमानदारी से कहूं तो यह सपाट विकेट था। यह बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग था। लेकिन हमारे गेंदबाजी ग्रुप ने अच्छा प्रदर्शन किया और सौभाग्य से यह परिणाम हमारे पक्ष में रहा।

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.