Tuesday, February 25, 2025
Tuesday, February 25, 2025
Home IND vs ZIM: बीच मैदान पर सुपरमैन बने रवि बिश्नोई, लगाई छलांग और लपका कैच, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान

IND vs ZIM: बीच मैदान पर सुपरमैन बने रवि बिश्नोई, लगाई छलांग और लपका कैच, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान

by
0 comment
ind vs zim: third t20i ravi bishnoi catch of brian bennett goes viral, see video

हवा में उछलकर कैच पकड़ते रवि बिश्नोई – फोटो : twitter

विस्तार

Follow Us

भारत और जिम्बाब्वे के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार को खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने 23 रनों से जीत हासिल कर लगातार दूसरे मैच में जिम्बाब्वे को हराया। इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। अब इस मैच से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें रवि बिश्नोई सुपरमैन अवतार में नजर आ रहे हैं।

A RAVI BISHNOI STUNNER CATCH. 🤯pic.twitter.com/cyAh7BEFp2

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 10, 2024

रवि बिश्नोई ने लपका कैच
दरअसल, यह घटना तीसरे ओवर की पहली गेंद की है। ब्रायन बेनेट स्ट्राइकर एंड पर मौजूद थे। आवेश खान ने पहली गेंद फेंकी जिस पर बेनेट ने जोरदार शॉट खेला, लेकिन बैकवर्ड प्वॉइंट पर खड़े रवि बिश्नोई ने हवा में उछलकर उनका कैच लपक लिया। बिश्नोई की इस खतरनाक फील्डिंग को देखकर हर कोई हैरान रह गया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बेनेट इस मैच में सिर्फ चार रन बना सके।

भारत ने बनाई 2-1 से बढ़त
भारत ने तीसरे मैच में टीम इंडिया ने 23 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। इस मैच में जिम्बाब्वे की टीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। सिकंदर रजा की टीम एक बार फिर गेंद और बल्ले से फ्लॉप साबित हुई। 

मैच में क्या हुआ?
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में चार विकेट पर 182 रन बनाए। इस मुकाबले में शुभमन गिल ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक जड़ा। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर पवेलियन लौटे। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 159 रन बना सकी। 

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.